Hindi News / Entertainment / Ustad Rashid Khan Passed Away Music Maestro Rashid Khan Passes Away Due To Cancer

Ustad Rashid Khan Passed Away: नहीं रहे संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान, कैंसर की वजह से हुआ निधन

India News (इंडिया न्यूज़), Ustad Rashid Khan Passed Away: मनोरंजन जगत से इस समय बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय संगीत के उस्ताद राशिद खान (Ustad Rashid Khan) का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। राशिद खान देहांत से एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर छा गई है। बताया […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ustad Rashid Khan Passed Away: मनोरंजन जगत से इस समय बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय संगीत के उस्ताद राशिद खान (Ustad Rashid Khan) का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। राशिद खान देहांत से एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर छा गई है। बताया गया कि लंबे समय से राशिद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझे रहे थे, जिसकी वजह से अब वो जिंदगी की जंग को हार गए हैं। राशिद खान की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

नहीं रहे संगीत के सरताज राशिद खान

आपको बता दें कि शास्त्रीय संगीत के सरताज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें राशिद खान का नाम हमेशा शामिल रहेगा। ऐसे में उनके निधन से भारतीय संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, बीते 22 नवंबर से उस्ताद राशिद खान कोलकाता के पियरलेस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Ustad Rashid Khan Passed Away

वह प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी चलते कुछ दिनों से राशिद वेंटिलेटर पर भी मौजूद थे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और राशिद ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

इन फिल्मों में दी थी अपनी मधुर आवाज

एक संगीतकार के अलावा राशिद खान मशहूर गायक भी रहे, जिन्होंने ‘राज 3’, ‘माई नेम इज खान’, ‘मंटो’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों में के गानों में अपनी मधुर आवाज दी। बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘अल्लाह ही रहम’ को उस्ताद राशिद खान ने ही गाया था।

 

Read Also:

Tags:

Rashid Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue