संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Bhool Bhulaiyaa 3 Manjulika Role Vidya Balan: बॉलीवुड की एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में एक नाम ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) का भी है। दरअसल, ‘भूल भुलैया’ साल 1993 में आई फिल्म ‘मणिचित्रथाझु’ (Manichitrathazhu) की हिंदी रीमेक है। फिल्म में शोभना और मोहनलाल ने अहम भूमिका निभाई थी। शोभना ‘गंगा’ बनी थीं, जिसे ‘भूल भुलैया’ में मंजुलिका का नाम दिया गया।
साल 2007 में प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार, विद्या बालन, राजपाल यादव और शाइनी दोशी के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया’ बनाई, जिसमें मंजुलिका का किरदार विद्या बालन को मिला था। इस फिल्म में निभाए मंजुलिका के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब हाल ही में, विद्या ने खुलासा किया कि उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म के लिए हामी भर दी थी।
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का हिस्सा बन रहीं विद्या बालन ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्हें अक्षय कुमार स्टारर हॉरर फिल्म मिली थी। पीटीआई के मुताबिक, विद्या बालन ने कहा, “मुझे याद है कि मैं प्रियन (डायरेक्टर प्रियदर्शन) सर से मिलने गई थी। वह सनी देओल के साथ मुंबई में एक ऐड शूट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्या आप सेट पर आकर मुझसे मिल सकती हैं?”
विद्या बालन ने खुलासा किया कि उन्होंने बचपन में ‘मणिचित्रथाझु’ देखी थी और उन्हें शोभना के किरदार से बहुत डर लगता था। विद्या बालन ने कहा, “मैंने बचपन में ओरिजिनल मलयालम फिल्म ‘मणिचित्रथाझु’ देखी थी और मुझे शोभना बहुत पसंद आई थीं, लेकिन मैं उनसे डरती भी थी और मैंने यह फिल्म दोबारा कभी नहीं देखी।”
विद्या बालन ने इसके आगे य भी कहा, “जब उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की तो मैंने कहा, ‘वॉव, आप मुझे फिल्म ऑफर कर रहे हैं?’ मैंने तुरंत हां बोल दिया था। वहां कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, क्योंकि मैंने ओरिजिनिल वाली देखी थी। यह अब तक की सबसे छोटी मीटिंग थी, जो मैंने किसी फिल्म के लिए की थी और मैंने पहली बार किसी फिल्म को हां बोलने में सबसे कम समय लगाया था, क्योंकि मुझे ओरिजिनल पसंद आई थी।”
विद्या बालन ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और उन्होंने वैसा ही किया, जैसा-जैसा प्रियदर्शन बताते रहे। वह पूरी तरह से डायरेक्टर पर निर्भर थीं और रिजल्ट सबसे सामने है। उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी उन्हें एक सीन की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलता था, लेकिन वह उसे झटपट कर लेती थी। फिलहाल, विद्या फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में नजर आ रही हैं। फैंस उन्हें एक बार फिर से मंजुलिका के रोल में देखने का इंतजार कर रहें हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.