Hindi News / Trending / What Is The Star Cast Fee Of Rocky And Queens Love Story Fees In Crores

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: क्या है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टार कास्ट की फीस, करोड़ों में मिली फीस

India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, दिल्ली: करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट साथ नज़र आए हैं। फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनको लेकर हर एक छोटी सी छोटी […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, दिल्ली: करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट साथ नज़र आए हैं। फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनको लेकर हर एक छोटी सी छोटी डिटेल्स जानना चाहते हैं। जिसके अंदर स्टार कास्ट की फीस भी शामिल हैं।

कौन-कौन आया फिल्मी नजर

अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसके अंदर धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को देखा जाएगा, वही इसमें हर एक स्टारकास्ट को अपनी काबिलियत के ऊपर फीस दी गई हैं।

सिनेमा हॉल फिल्म के साथ दे रहा था अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, ड्रम और बड़े भगौने लेकर पहुंचने लगे लोग, VIDEO देख लोगों ने ली मौज

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

क्या है सिंह रणवीर सिंह की फिल्म में फीस

रणवीर के करिदार रॉकी रंधावा के लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहें है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही उनकी आकर्षक, भड़कीली पोशाकें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीं फैंस रणवीर के साथ आलिया भट्ट के शानदार केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते! इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि, रॉकी के किरदार में रणवीर सिंह की फीस 25 करोड़ है!

Preview

क्या है आलिया भट्ट की फिल्म में फीस

आलिया भट्ट ने खूबसूरत रानी चटर्जी का किरदार निभाया है। उनकी शानदार साड़ियाँ 2000 के दशक की शुरुआती केजेओ फिल्मों की ओजी वाइब को वापस ला रही हैं। पूरें टीज़र में आलिया को रोमांस से मेलोड्रामा में बदलते हुए देखा जा सकता है। वहीं कथित तौर पर वह फीमेल लीड के रूप में फिल्म के अदंर दिख रही है, जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिल रहें हैं।

Preview

धर्मेंद्र की एक्टिंग से कमाए उन्होंने इतनी रकम

धर्मेंद्र पाजी रॉकी के दादा का किरदार निभा रहे हैं। अनुभवी अभिनेता को अपनी जिंदादिली और बुद्धिमत्ता से बड़े पर्दे पर शोभा बढ़ाते देखना वास्तव में सुखद अनुभव है। उन्होंने फिल्म के लिए कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Preview

जया बच्चन ने भी फीस में सभी को चुकाया

जया बच्चन रॉकी की दादी की भूमिका में नजर आ रही है। टीज़र में उनका सख्त लुक वाकई रील जोड़ी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। फिल्म के लिए कथित तौर पर जया बच्चन की फीस 1 करोड़ है।

Preview

जया बच्चन और शबाना आजमी को रखा गया इक्वल

अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी रानी की दादी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना के पात्रों के साथ ‘अतीत के रोमांस’ के कोण की ओर इशारा करते प्रतीत होते हैं। इश फिल्म के लिए शबाना आजमी ने कथित तौर पर 1 करोड़ लिए हैं।

Preview

 

ये भी पढ़े: प्रभास को नहीं हुआ आदिपुरुष के फ्लॉप होने का असर, फिर में करोड़ों के बजट वाली फिल्म

Tags:

Alia BhattDharmendraJaya BachchanRanveer SinghRocky Aur Rani Ki Prem KahaaniRocky Aur Rani Kii Prem KahaaniShabana Azmi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue