Hindi News / Trending / Who Among Jacqueline And Hina Khan Set The Red Dress On Fire Fans Compared Tv And Bollywood

Hina Khan And Jacqueline Fernandez: जैकलिन और हिना खान में से किसने लगाई रेड ड्रेस में आग, फैंस ने किया टीवी और बॉलीवुड का कंपैरिजन

इंडिया न्यूज़ (Hina Khan And Jacqueline Fernandez): टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड अभिनेत्रियों का आए दिन कंपैरिजन होता ही रहता है। कभी अभिनय को लेकर, तो कभी लुक्स को लेकर, तो कभी खूबसूरती को लेकर ऐसे में एक बार फिर से इस कंपैरिजन में 2 नाम और शामिल हो गए है। जिसमें हिना खान और जैकलीन […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (Hina Khan And Jacqueline Fernandez): टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड अभिनेत्रियों का आए दिन कंपैरिजन होता ही रहता है। कभी अभिनय को लेकर, तो कभी लुक्स को लेकर, तो कभी खूबसूरती को लेकर ऐसे में एक बार फिर से इस कंपैरिजन में 2 नाम और शामिल हो गए है। जिसमें हिना खान और जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस को कंपैर किया जा रहा है कि आखिर किस रेड ड्रेस में अपने आप को सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाया हैं।

जैकलिन की रेड ड्रेस

जैकलीन फर्नांडिस ने मेहरून रेड कलर में बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। जिसमें उन्होंने ऊपर क्रॉप टॉप और नीचे फिश कट बॉडीकॉन को पहना हुआ था। इस तस्वीर को उन्होंने फिल्म फेयर की मौके पर पहना था और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में फिल्म फेयर बने रहें!! लिखा था।

Viral Video: रेलवे स्टेशन पर युवती Video बनाने के लिए कर रही थी ऐसा काम…अंकल ने उतरा Reel का भूत

Hina Khan And Jacqueline Fernandez

Preview

हिना खान की रेड ड्रेस

हिना खान ने भी रेड ड्रेस में अपनी बॉडी को दिखाया था। वह अपनी रेड ड्रेस में वह बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही थी। हिना ने जो ड्रेस पहनी थी वह नेट की थी। जिसमें उनकी टांगे नजर आ रही थी। इसके साथ ही उनकी ड्रेस में दो रेड रंग के शेड पहने थे। जो उनके चेहरे पर काफी खेल रहा था। इसके साथ ही हीना ने कैप्शन में लिखा मैं आग को जानता हूं और तुम जलने को तरस रहे हो।

Preview

जैकलिन और हिना में से किसकी ड्रेस बेस्ट

वही इंटरनेट पर दोनों की तस्वीरों को एक साथ लगाकर कंपेयर किया जा रहा है कि आखिर दोनों में से किसने ड्रेस को सबसे ज्यादा खूबसूरती से पहना है। ऐसे में कई लोग जैकलिन की तरह है। तो कई हिना की तरफ, इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही कि इस मुकाबले को किसने जीता हैं।

 

ये भी पढ़े: गौरी खान ने शेयर की परिवार के साथ तस्वीर, ब्लैक एंड व्हाइट लुक में खान परिवार ने इंटरनेट पर मचाई तबाही

Tags:

"social media updateHina KhanSocial Media

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue