ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Akshay Kumar ने क्यों अपनाया कैनेडियन सिटीजनशिप? किया खुलासा

Akshay Kumar ने क्यों अपनाया कैनेडियन सिटीजनशिप? किया खुलासा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 12, 2023, 3:44 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Akshay Kumar ने क्यों अपनाया कैनेडियन सिटीजनशिप? किया खुलासा

Akshay Kumar

India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar on Chose Canadian Citizenship: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहें हैं। अब इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने भारतीय नागरिकता छोड़कर कैनेडियन सिटीजनशिप को क्यों अपनाया।

ट्रोलर्स के निशाने पर थे अक्षय कुमार

दरअसल, अक्षय कुमार पिछले काफी वक्त से कैनेडियन सिटीजनशिप (Canadian Citizenship) की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर थे। सोशल मीडिया पर तो लोग उन्हें कैनेडियन कुमार कहकर भी बुलाने लगे। इस बीच हाल ही में खबर आई कि अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता वापस ले ली है।

अक्षय ने इस वजह से छोड़ी भारतीय नागरिकता

आपको बता दें कि अब अक्षय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में खुलासा किया उन्होंने आखिर कैनेडियन बनने का फैसला क्यों किया था। एक्टर ने इसके पीछे कारण अपने फ्लॉप होते करियर को बताया। उन्होंने कहा कि एक वक्त पर उनकी लगातार कई फिल्में पिट गई थी, इसलिए काम की तलाश में उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।

इस वजह से कैनेडियन बने अक्षय

अक्षय कुमार ने कैनेडियन बनने पर कहा, “मैं कैनेडियन बन गया, क्योंकि एक समय पर मेरी फिल्में लगातार पिट रही थी और मैंने 13 से 14 फ्लॉप फिल्में दीं। उस समय मेरा दोस्त कनाडा में रहता था और उसने कहा कि तुम यहां आ जाओ, हम साथ में कुछ काम करेंगे। मेरे दोस्त ने मुझे ऑफर दिया था कि हम साथ मिलकर कार्गो बिजनेस करेंगे। मैंने कहा ठीक है, मेरी फिल्में भी अच्छी नहीं चल रही हैं और इंसान को काम तो करना ही पड़ता है, चाहे वो कहीं भी हो।”

भारत में हुई वापसी

अक्षय कुमार ने आगे कहा, “जब मैं टोरंटो में रहने लगा तो मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिल गया। उस बीच मेरी दो फिल्में रिलीज होने के लिए लाइन में थी। जब वो रिलीज हुई, तो बड़ी सुपरहिट बन गई। मैंने अपने दोस्त से कहा कि मैं वापस जा रहा हूं। फिर मुझे और फिल्में मिलीं और जिस मुकाम पर हूं वहां पहुंच गया, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग इस बात को पकड़कर बैठ जाएंगे। ये सिर्फ एक ट्रैवल डॉक्युमेंट था। मैं सिर्फ अपना टैक्स भरता हूं और मैं सबसे बड़ा टैक्सपेयर हूं।”

 

Read Also: World Biryani Day 2023: करीना कपूर खान से प्रभास तक, ये 10 सेलेब्स बिरयानी के हैं दीवाने (indianews.in)

Tags:

akshay kumarakshay kumar mission raniganj

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT