Hindi News / Entertainment / Why The Friendship Of Years Broke Falak Naz Revealed Said That There Can Be No Second Option For Anyone

क्यों टूटी Falaq और Dipika की सालों की दोस्ती, फलक नाज ने किया खुलासा, बोली किसी का दूसरा ऑप्शन नहीं बन सकती

India News (इंडिया न्यूज़), Falaq Naaz Dipika Kakar , दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 फेम फलक नाज पिछले कई समय से सुर्खियों में है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई टेलिविजन शोज में काम किया हैं। जैसे ससुराल सिमर का, इस शो के दौरान उन्होंने दीपिका कक्कड़ के साथ काफी अच्छा रिश्ता बनाया था। हालांकि […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Falaq Naaz Dipika Kakar दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 फेम फलक नाज पिछले कई समय से सुर्खियों में है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई टेलिविजन शोज में काम किया हैं। जैसे ससुराल सिमर का, इस शो के दौरान उन्होंने दीपिका कक्कड़ के साथ काफी अच्छा रिश्ता बनाया था। हालांकि पिछले कई समय से दोनों के रिश्ते में दरार दिखने लगी है। हाल ही में फलक नाज ने दीपिका के साथ अपने मतभेदों के पीछे की असली वजहों के बारे में खुलकर बात की थी।

दोस्ती पर फलक के विचार

बातचीत मीडिया से बातचीत के दौरान फलक नाज ने कहा जिंदगी में कभी-कभी ऐसा होता है जब आप किसी के साथ अच्छी दोस्ती में रहते हैं। और सालों के बाद भी अलग हो जाते हैं। और कई बार ऐसा भी होता है, कि आप कुछ घंटे में किसी के साथ लगाव महसूस कर सकते हैं। ये बॉन्ड और रिलेशन यूनिवर्स की तरह से तय होते हैं।’ उन्होंने कहा कि वह किसी के लिए दूसरा ऑप्शन बना बर्दाश्त नहीं कर सकती।

जब तड़प-तड़प कर जी रही थीं नरगीस, डाक्टर ने भी दे दी थी मर जाने की सलाह, फिर जो हुआ सुन आ जाएगा रोना!

Falaq Naaz Dipika Kakar

falaq naaz dipika kakar

किसी का दूसरा ऑप्शन नहीं बन सकती फलक

इसके अलावा फलक नाज ने कहा जिंदगी में कई बार लोगों की प्रायोरिटी बदल जाती है। और मैं किसी का दूसरा ऑप्शन नहीं बन सकती, मतलब कि जब कोई फ्री हो तभी बात करेगा मुझसे। मैं नहीं कह रही हूं कि आप मुझसे रोजाना बात करें। लेकिन जब मैं मुसीबत में हूं, तो कम से कम मेरे साथ खड़े रहो, अपना सपोर्ट दिखाओ।

दीपिका ने तोड़ी फलक की उम्मीद

बता दे की कुछ समय पहले तनीशा शर्मा मौत के मामले में उनके परिवार ने काफी कुछ झेला था। लेकिन उस समय दीपिका कक्कड़ की तरफ से उन्हें कोई भी सपोर्ट नहीं मिला। एक्ट्रेस ने कहा जब आप मुसीबत में हो तो आपके दुश्मन भी आपसे पूछते हैं कि क्या आपको किसी मदद की जरूरत है। जब आप रिश्ते बनाते हैं तो आप लोगों से उम्मीद करना शुरू करते हैं। लेकिन इस घटना के बाद मैंने लोगों से उम्मीदें रखना बंद कर दि। क्योंकि कुछ लोगों ने मेरी वह उम्मीद तोड़ी है।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

India newsIndia News Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue