संबंधित खबरें
सास करती थी टॉर्चर, WhatsApp पर बहू ने डॉक्टर से उनके लिए मांगी ऐसी दवा, जानकर उड़ गए सभी के होश
Viral Video: शक्ल से गधा, शरीर से जेब्रा! चीन के चिड़ियाघर में अनोखा नजारा देख भौंचक्के रह गए लोग
एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट
चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी, बस तभी छिड़क दें मात्र 6 रुपये की ये चीज, चाहें 40 साल पुराना क्यों न हो पेड़, पके आम से लद जाएगा पेड़!
Baba Ramdev video: बाबा रामदेव ने लगा दी घोड़े के साथ रेस, वीडियो में बताया अपनी फिटनेस का असली राज
Chhaava: 'छावा' में औरंगजेब-संभाजी महाराज का सीन देख आखिर क्यों आग-बबूला हुआ ये फैन? स्क्रीन फाड़ मचाया कोहराम!
India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas Career, दिल्ली: बॉलीवुड के गलियारों में जहां आए दिन कोई ना कोई नई फिल्म फेंस होती ही रहती है। कई बार यह फिल्म अच्छे तो कई बार बुरें तरीकें से फेंस होती है। ऐसा ही प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के साथ हो रहा है। जहां फिल्म रिलीज के बाद से ही लोगों इसे लगातार बॉयकॉट करने में लगें हुए है। फिल्म में लोगों डायलॉग से लेकर किरदारों के लुक तक हर चीजी को लेकर अपनी राए सामने रख रहें है लेकिन दूसरी ही तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठीक कमाई कर रहीं है। वहीं बता दें की पिछले 6 सालों में प्रभास की 3 फिल्में दर्शकों के सामने आई है और इन सभी फिल्मों ने फेंस को निराश ही किया हैं।
यहां तक की लोगों तो यह भी कह रहें है की प्रभास के करियर को नजर लग गई हैं। जैसा की सभी के सामने है की ‘बाहुबली 2’ के रिलीज के बाद प्रभास लगातार बड़ी फिल्में दर्शकों के सामने ला रहें है। जिसमें ‘साहो’ 2019 में रिलीज हुए लोकिन इस फिल्म ने 350 करोड़ के बजट में भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नही दिखाया।
Prabhas Career
2019 के बाद प्रभास की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म राधे श्याम साल 2022 में रिलीज हुई। 200 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई औऱ अब कुछ ऐसा ही हाल 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए देखने को मिल रहा हैं। देखने को मिल रहा है। हालांकि, 600 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 395 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
वहीं प्रभास ‘बाहुबली 2’ के बाद से ही एक हिट फिल्म की तलाश में है औऱ इश खुहाइस को मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील पूरा करने वालें। डायरेक्टर का कहना है की प्रभास की डूबती नैय्या को वह पार लगा सकतें है। जैसा की सभी जानते है की उनके निर्देशन में बनी ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने यश को रातों रात सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करी थी और कहा जा रहा की प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘सालार’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
ये भी पढ़े: रवीना टंडन ऐसा क्या करती है जो वो 50 की उम्र में भी 30 की लगती है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.