Hindi News / Breaking / 25 Employees Injured In Bus Truck Collision In Sonipat

ऐसे हुई सोनीपत में बस और ट्रक की भिड़ंत, 25 कर्मचारी हुए घायल, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

India News (इंडिया न्यूज), Bus-Truck Collision in Sonipat : सोनीपत खरखौदा के गांव सैदपुर के पास अलसुबह बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें करीब 25 कर्मचारी जख्मी हो गए। ये सभी कर्मचारी मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने जा रहे थे। बता दें कि हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ जब बस एक […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bus-Truck Collision in Sonipat : सोनीपत खरखौदा के गांव सैदपुर के पास अलसुबह बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें करीब 25 कर्मचारी जख्मी हो गए। ये सभी कर्मचारी मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने जा रहे थे। बता दें कि हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ जब बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में टकरा गई।

Bus-Truck Collision in Sonipat : गांव सैदपुर के पास हुआ हादसा

बस सुबह 4:50 बजे गांव जगदीशपुर से खरखौदा स्थित मारुति प्लांट के लिए निकली थी। बस में सवार सभी कर्मचारी आईटीआई पास कर अप्रेंटिस के रूप में काम कर रहे थे। गांव सैदपुर के पास बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण वह ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कर्मचारियों को काफी चोटें आईं।

किसान हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक और प्रयास, केंद्र से 10 कृषि उपकरणों पर जीएसटी में छूट मांगी

Bus-Truck Collide in Sonipat

ये कर्मचारी हुए घायल

हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें अक्षय (हिसार), रुष्ट कुमार (करनाल), अमीर (करनाल), अशोक (बिहार), शिवम गुप्ता (प्रयागराज), विकास कुमार (उत्तर प्रदेश), रजत सैनी (मुलाना), प्रिंस (अजमेर), महेश सैनी (अजमेर), लाभ सिंह (कैथल) और पिंटू (करनाल) शामिल हैं। इनमें से कई घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

Haryana Weather News Today: गुरुग्राम वालों का जीना होगा मुश्किल, आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट

ओवरटेकिंग बनी हादसे की वजह

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओवरटेकिंग के दौरान बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के पीछे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।

‘अश्लीलता बैन होनी चाहिए’, मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात के बाद कैसे बदल गया मासूम शर्मा का मिजाज?

राहगीरों ने की मदद

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। यह हादसा फिर से तेज रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग से होने वाले खतरों को उजागर करता है। पुलिस ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।

गुजरात पुलिस की गाड़ी हरियाणा में सड़क हादसे का शिकार: तीन कर्मियों की मौत, एक गंभीर

Tags:

Bus-Truck Collide in Sonipatcrime newsHaryana CrimeHaryana PoliceLatest Sonipat News in HindiSonipat Hindi SamacharSonipat News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue