India News (इंडिया न्यूज), Tamil Nadu firecracker factory: तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सुबह शनिवार को हुई इस घटना में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर है। इसके साथ ही कई मजदूर अभी भी झुलसे हुए हैं। शुरुआती जांच के मुताबिक केमिकल मिक्सिंग के दौरान धमाका हुआ। इस धमाके की वजह से कम से कम एक कमरा पूरी तरह जल गया। मजदूर इसी कमरे में काम कर रहे थे। पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुके हैं।
इसके अलावा तेलंगाना में भी ऐसी ही घटना हुई है। यदाद्री-भुवनगिरी जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
Fire in Tamil Nadu firecracker factory
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह धमाका उस फैक्ट्री में हुआ जहां विस्फोटक सामग्री बनाई जाती है।