संबंधित खबरें
Look Back 2024: ना विराट ना रोहित…, Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया IPL का ये अनकैप्ड खिलाड़ी!
उसने मेरे बेटे को…रोते-रोते पटना एयरपोर्ट पर बेहोश हुई अतुल सुभाष की मां, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू
हनीमून पर ही अतुल को पता चल गया था निकिता का बड़ा सिक्रेट, इसी वजह से…वीडियो देख हैरान रह गए लोग
यूपी के निकिता सिंघानिया से कैसे मिला था बिहार का अतुल, इस तरह हुई थी शादी…इस वजह से खराब हुआ सारा मामला
वो चाहती थी की… स्पर्श करूं, नहाती नहीं थी इसलिए नहीं बनाता था शारीरिक संबंध, अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे
बम धमाके में तालिबानी मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत, अमेरिका ने घोषित किया था आतंकी
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash: बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से उनका पूरा परिवार सदमे में है। उनके परिवार ने अतुल की पत्नी निकिता पर भ्रष्टाचार और बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया है। अतुल ने आत्महत्या की तैयारी एक महीने पहले ही कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। 1 घंटे 2 मिनट और 55 सेकंड में अतुल सुभाष ने शादी से लेकर कोर्ट केस और आत्महत्या तक की पूरी कहानी बयां की है।
अतुल ने वीडियो में बताया है कि शादी के बाद उनकी पत्नी उनसे क्या-क्या मांग करती थीं। अतुल ने अपनी पत्नी के साथ अपने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा है कि वह दिन-रात कोरियन ड्रामा देखा करती थीं और चाहती थीं कि अतुल भी कोरियन ड्रामा के कलाकारों की तरह रोमांटिक हो जाएं। इस पर अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में कहा कि शादी के बाद उनके व्यवहार के कारण उनकी पत्नी को ऑफिस से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह दिन-रात घर पर ही रहती थीं और उनके पास कोई काम नहीं था, इसलिए वह कोरियन ड्रामा ही देखा करती थीं। अगर आप भारतीय हैं तो कोरियन कैसे बनें? आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में अतुल ने कहा कि वह अपनी पत्नी की इच्छा पूरी नहीं कर पाए, क्योंकि वह भारतीय हैं।
उन्होंने वीडियो में यह भी बताया है कि वह कोरियन नहीं बन सकते, क्योंकि उन्हें बिजनेस भी करना है। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी निकिता की मां भी उन्हें फोन करके कहती थीं कि वह किसी भी तरह का काम न करें, क्योंकि जो भी काम शुरू में आदत बन जाता है, उसे हमेशा करना पड़ता है।
अतुल ने अपनी पत्नी निकिता का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पत्नी घर में कोई काम नहीं करती थीं। उनके घर पर एक कुक आता था और घर के काम के लिए एक हाउस हेल्पर भी आती थी। अतुल ने कहा कि पति होने के नाते वह जो भी कर सकते थे, वह करते थे। जितना प्यार दे सकते थे, देते थे। अतुल ने बताया कि वह खुद अपनी पत्नी को 13 किलोमीटर बाइक पर छोड़ने जाते थे और ऑफिस से वापस लेने भी जाते थे।
करीब 1 घंटे के वीडियो में अतुल ने कोर्ट केस और सुनवाई के दौरान हुई कई घटनाओं का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि कई बार अतुल अपनी पत्नी निकिता का काम भी करते थे।
‘99 प्रतिशत शादियों में पुरुष ही…’, अतुल सुभाष केस पर कंगना ने ये क्या कह दिया? सुनकर पकड़ लेंगे माथा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.