Hindi News / Breaking / Bhakshak Teaser Out Bhakshak Teaser Released This Actress Will Be Seen In Red Chillies Entertainments Crime Drama

Bhakshak Teaser OUT: भक्षक का टीजर हुआ जारी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की क्राइम ड्रामा में ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

India News (इंडिया न्यूज़), Bhakshak Teaser OUT, दिल्ली: सच्ची घटनाओं से प्रेरित, नेटफ्लिक्स इंडिया के आने वाली क्राइम ड्रामा भक्षक का प्रीमियर 9 फरवरी को होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की है, जो पुलकित द्वारा डायरेक्ट और गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा प्रोड्यूस की जा […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bhakshak Teaser OUT, दिल्ली: सच्ची घटनाओं से प्रेरित, नेटफ्लिक्स इंडिया के आने वाली क्राइम ड्रामा भक्षक का प्रीमियर 9 फरवरी को होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की है, जो पुलकित द्वारा डायरेक्ट और गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। इसमें भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर लीड किरदार में नजर आने वाले है। बता दें कि मेकर्स ने गुरुवार यानी आज फिल्म का टीजर जारी कर दिया है।

किस बारें में है फिल्म भक्षक?

भक्षक एक महिला की न्याय पाने की अटूट खोज की कहानी है। वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभाते हउए नजर आ रही हैं जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती है। हालांकि टीज़र में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन इसमें भूमि को पिछले साल उनकी कॉमेडी थैंक यू फॉर कमिंग से बिलकुल अलग, डीग्लैमराइज्ड अवतार में दिखाया गया है।

MP Police: On-Duty कर डाली ऐसी गलती कि वर्दी पर उठने लगे सवाल…कैसे हुई पोल से टक्कर?

Bhakshak Teaser OUT

टीजर के बारें में बताए तो उसके अंत में भूमि एक लड़की से कहती नजर आती हैं, ‘बच्चनों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रही हो?” वहीं अपने एक बयान में भी डायरेक्टर पुलकित ने कहा था “हमारा उद्देश्य समाज की कठोर वास्तविकताओं पर प्रकाश डालना और सार्थक बदलाव लाने वाली बातचीत को बढ़ावा देना था।”

रेड चिलीज़ की 2 साल हुए पूरे

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस, सुपरस्टार की आखिरी दो ब्लॉकबस्टर, एटली की क्राइम थ्रिलर जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी बनाने में व्यस्त थे, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भक्षक कुछ सालों में बैनर की पहली डिजिटल रिलीज़ है। इसका आखिरी डिजिटल आउटपुट जसमीत के रीन की 2022 की डार्क कॉमेडी डार्लिंग्स थी, जो मुख्य अभिनेता आलिया भट्ट की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ सह-उत्पादन थी, और नेटफ्लिक्स इंडिया पर भी रिलीज़ हुई थी।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

bhakshakindia news breakingIndia News Entertainmentnetflix india

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue