वहीं मामले के बारे में गौपालक ने बताया कि चोर रात के समय मात्र 30 सेकेंड में ही गाय को कार में डालकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद सेे लगातार हिंदू समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि पशु तस्करों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फुटेज के आधार पर रोजका मेव थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी नंबर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
गाय चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी
नूंह जिले में गाय चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। लोग इसे लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का साफ कहना है पशु तस्कर लगातार ऐसी घटनाओं को धड़ल्ले से अंजाम देते जा रहे हैं।