होम / Breaking / Fire in Delhi: दिल्ली के शास्त्री नगर की इमारत में लगी आग, 4 की हुई मौत

Fire in Delhi: दिल्ली के शास्त्री नगर की इमारत में लगी आग, 4 की हुई मौत

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 14, 2024, 10:01 am IST
ADVERTISEMENT
Fire in Delhi: दिल्ली के शास्त्री नगर की इमारत में लगी आग, 4 की हुई मौत

Fire in Delhi

India News (इंडिया न्यूज़), Fire in Delhi: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार तड़के एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई जिसके बाद इससे दम घुटने से दो लड़कियों और एक विवाहित जोड़े सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 अन्य लोगों का अभी भी इलाज जारी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आग लगने से 4 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 5:22 बजे गीता कॉलोनी के शास्त्री नगर, सरोजिनी पार्क गली नंबर 13 के मकान नंबर 65 में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। इसके बाद स्थानीय पुलिस 4 दमकल गाड़ियों, एंबुलेंस और 3 पीसीआर वैन के साथ मौके पर पहुंची। इमारत के अंदर फंसे दो बच्चों सहित नौ लोगों को पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने बचाया गया और पास के हेडगेवार अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान 2 बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई।

आग पर पाया गया काबू

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी है वह चार मंजिल की है और ग्राउंड फ्लोर पर कार पार्किंग है। आग पार्किंग से शुरू हुई और पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। गली संकरी होने के बावजूद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सभी मंजिलों की तलाशी ली गई। तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चों को वहां से निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान हुई है जिसमे मनोज (30), उनकी पत्नी सुमन (28) और पांच और तीन साल की दो लड़कियों के रूप में की गई है। लड़कियों के पिता का नाम राकेश बताया जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, हमें सुबह 5:20 बजे गीता कॉलोनी के पास शास्त्री नगर में एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने तुरंत ही दिल्ली फायर सर्विस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम की 4 दमकल गाड़ियां, एंबुलेंस और पीसीआर वैन भेजी गई।

ये भी पढ़े- Shahjahan Sheikh: शाहजहां शेख के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 4 ठिकानों पर हुई छापेमारी

Tags:

breaking newsfire in delhiIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT