India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है। बुधनी तहसील के सियागेन गांव में निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। आशंका है कि अभी भी छह मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल और पुलिस की टीमों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। घटना सोमवार दोपहर की है। गांव में नदी पर बने इस पुल का निर्माण राजलक्ष्मी देव कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा सीहोर के बुधनी में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कुछ मजदूर पुल के नीचे काम कर रहे थे। इनकी संख्या आधा दर्जन से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक इनमें से तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं एक मजदूर को जिंदा निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक राहत और बचाव दल लगातार बाकी लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
बुधनी के एसडीओपी ने बताया है कि सियागेन गांव में नदी के उस पार मंगरौल गांव को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह काम राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुल के नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान सड़क की रिटेनिंग वॉल का स्लैब गिर गया। इससे पुल के नीचे काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
Madhya Pradesh
पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद मलबे के नीचे से तीन मजदूरों के शव निकाल लिए गए, जबकि एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया। इस हादसे में मृतकों की पहचान करण (18) और रामकृष्ण उर्फ रामू (32) निवासी धनवास विदिशा, भगवान लाल निवासी बेरखेड़ी गुना के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मलबे से जिंदा बाहर निकले मजदूर को स्थानीय अस्पताल से नर्मदापुरम रेफर किया गया है। इसी तरह तीन-चार और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते बड़ी सावधानी के साथ मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की नई ओपीडी का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश