Hindi News / Breaking / Major Accident In Sehore Madhya Pradesh Under Construction Bridge Collapsed Many People Died

मध्य प्रदेश के सीहोर में बड़ा हादसा, गिरा निर्माणाधीन पुल, कई लोगों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है। बुधनी तहसील के सियागेन गांव में निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। आशंका है कि अभी भी छह मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल और पुलिस की […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है। बुधनी तहसील के सियागेन गांव में निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। आशंका है कि अभी भी छह मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल और पुलिस की टीमों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। घटना सोमवार दोपहर की है। गांव में नदी पर बने इस पुल का निर्माण राजलक्ष्मी देव कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा सीहोर के बुधनी में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कुछ मजदूर पुल के नीचे काम कर रहे थे। इनकी संख्या आधा दर्जन से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक इनमें से तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं एक मजदूर को जिंदा निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक राहत और बचाव दल लगातार बाकी लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

स्लैब गिरने से हुआ हादसा

बुधनी के एसडीओपी ने बताया है कि सियागेन गांव में नदी के उस पार मंगरौल गांव को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह काम राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुल के नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान सड़क की रिटेनिंग वॉल का स्लैब गिर गया। इससे पुल के नीचे काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

सिरसा थेहड़ को लेकर सैलजा ने केंद्रीय मंत्री के जवाब पर जताई आपत्ति, कहा-जब केंद्र के पास कोई प्लान और बजट नहीं था तो 713 परिवारों को क्यों उजाड़ा?

Madhya Pradesh

निकाले गए 3 शव

पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद मलबे के नीचे से तीन मजदूरों के शव निकाल लिए गए, जबकि एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया। इस हादसे में मृतकों की पहचान करण (18) और रामकृष्ण उर्फ ​​रामू (32) निवासी धनवास विदिशा, भगवान लाल निवासी बेरखेड़ी गुना के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मलबे से जिंदा बाहर निकले मजदूर को स्थानीय अस्पताल से नर्मदापुरम रेफर किया गया है। इसी तरह तीन-चार और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते बड़ी सावधानी के साथ मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक सफर, आज भी क्रिकेट की दुनिया में प्रभाव डाल रही है धोनी की विरासत

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की नई ओपीडी का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश

Tags:

Madhya Pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue