India News(इंडिया न्यूज),Manipur: मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के काफिले पर हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला कर दिया जिसके बाद घटना स्थल पर हरकंप सा मच गया। वहीं इसमे एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।
Biren Singh
वहीं इस मामले में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के काफिले पर सोमवार को कांगपोकपी जिले में हथियारबंद उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, काफिला इम्फाल से जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था, तभी सुबह करीब 10.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर हमला हुआ।
सुप्रीम कोर्ट से AAP को मिली राहत, दिल्ली कार्यालय खाली करने की समय सीमा बढ़ाई -IndiaNews
मुख्यमंत्री जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे, जो पिछले कुछ दिनों से अशांति की चपेट में है, जब 6 जून को अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का सिर कलम कर दिया था। बीरेन सिंह मंगलवार को इस क्षेत्र का दौरा करने की योजना बना रहे थे। जिरीबाम में व्यक्ति की हत्या के बाद कुछ सरकारी कार्यालयों सहित करीब 70 घरों को आग लगा दी गई और सैकड़ों नागरिक क्षेत्र से भाग गए।