india news (इंडिया न्यूज़) Pm MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल सर बॉब दादा से मुलाकात की।
पोर्ट मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल सर बॉब दादा से मुलाकात की। pic.twitter.com/TCSfH6Hsv3
![]()
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
बता दें , पीएम द्वारा गवर्नर जनरल सर बॉब दादा से पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का बयान सामने आया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी में दिन की शुरुआत ऐतिहासिक गवर्नमेंट हाउस में गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे के साथ गर्मजोशी से बातचीत के साथ करते हैं। जो दोनों देशों के बीच भारत-पापुआ न्यू गिनी संबंधों और विकास साझेदारी के महत्व को रेखांकित करती है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी में दिन की शुरुआत ऐतिहासिक गवर्नमेंट हाउस में गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे के साथ गर्मजोशी से बातचीत के साथ करते हैं। दोनों देशों के बीच भारत-पापुआ न्यू गिनी संबंधों और विकास साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता… pic.twitter.com/y4ZpBKE3hh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
बता दें, बीते रविवार को Papua New Guinea पहुँचने पर वहां के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था। Papua New Guinea के पीएम ने प्रधामंत्री मोदी के पैर भी छुए थे।
PM Modi के पैर छुए Papua New Guinea के PM ने#PMModi #PM #Narendra #Modi #PapuaNewGuinea pic.twitter.com/gMd6Jr7GMX
— City Headlines News (@cityheadlines17) May 21, 2023