India News (इंडिया न्यूज़) PM meeting on Sudan Conflict, दिल्ली: सूडान की सशस्त्र बल सेना (SAF) और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चल रहे शक्ति संघर्ष ने देश को हिलाकर रख दिया है। अब इससे वहा रह रहे भारत के लोगों को दिक्कत होने लगी है। सूडान में ये स्थिति देख वहा फंसे भारतीयों के परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होनें सरकार से अपील कि सूडान में फंसे भारतीयों को वापस घर लाने के लिए निकासी योजना बनाई जाए। ऐसे में सूत्र से खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।
सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे: सूत्र pic.twitter.com/5mGkkGlMY6
![]()
PM meeting on Sudan Conflict
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
ये भी पढे़ं: सूडान के गृहयुद्ध में फंसे भारत के लाल, बेबसी में काट रहे दिन