Hindi News / Breaking / Tanvi Gave Birth To A Son Shared Happiness With Fans On Social Media

Tanvi Thakkar Baby: तन्वी ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर खुशी को किया फैंस के साथ शेयर

India News (इंडिया न्यूज़), Tanvi Thakkar Baby, दिल्ली: टीवी का मशूहर कपल तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने अपने घर में नन्हें मेहमान का वेलकम कर लिया है। बता दें की तन्वी और आदित्य माता- पिता बन चुके है। कपल ने अपने घर में एक नन्हें बेटे को वेलकम कर दिया था और उन्होंने अपनी […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़), Tanvi Thakkar Baby, दिल्ली: टीवी का मशूहर कपल तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने अपने घर में नन्हें मेहमान का वेलकम कर लिया है। बता दें की तन्वी और आदित्य माता- पिता बन चुके है। कपल ने अपने घर में एक नन्हें बेटे को वेलकम कर दिया था और उन्होंने अपनी जिंदगी की इस खुशी को सभी के साथ शेयर कर दिया है। इस बात की जानकारी तन्वी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की हल्की सी झलक शेयर कर के दी। शेयर की गई तस्वीर में तन्वी का छोटा सा परिवार दिख रहा है जिसमें वह उनके पति आदित्य और उनका बेटा दिख रहा हैं।

नहीं दिखाया बच्चें का चेहरा

शेयर की गई तस्वीर में तन्वी ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा नहीं दिखाया था। उन्होंने अपने बच्चें का चेहरा एक नीले हार्ट शेप इमोजी से छिपा दिया हैं। इसके साथ ही इस पोस्ट ते कैप्शन में तन्वी ने 19 जून की तारीख को भी मेंशन कर रखा था और तस्वीर में हैशटैग का भी इस्तमाल किया गया था। तस्वीर के दर्शकों के सामने आने के बाद सभी फैंस उन्हें बधाई दें रहें है। इशके साथ ही टीवी जगत के कई सितारों ने भी कपल को बधाई दी। जिसमें वत्सल सेठ, पर्ल वी पुरी, इशिता दत्ता, किश्वर जैसे कई सितारें शामिल थें।

Tanvi Thakkar Baby: तन्वी ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर खुशी को किया फैंस के साथ शेयर

Tanvi Thakkar Baby

SaveInsta

कब हुई तन्वी और आदित्य की शादी

बता दें की आदित्य कपाड़िया और तन्वी ठक्कर ने एक दूसरें को 2014 में डेट करना शुरू किया था और 7 साल तक एक दूसरें को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2021 में शादी करने का फैसला किया। वहीं शादी के दो साल के अंदर ही यह जोड़ी माता-पिता भी बन चुका है। वहीं सोशल मीडिया वीडियों में आदित्य अपनी पत्नी को प्रेग्नेंसी के दौरान काफी सपोर्ट करते हुए नजर भी आए थे। इसके साथ ही बता दें की तन्वी छोटे पर्दे के सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ अभी नजर आ रही थीं।

 

ये भी पढ़े: क्या डेट कर रहे है खुशी कपूर और ए.पी. ढिल्लों, खुशी के लिए बनाया ए.पी. ने गाना

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT