India News (इंडिया न्यूज़), war-torn sudan: सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लगातार चल रही लड़ाई के बीच भारत तो अपने फंसे नागरिकों को निकाल ही रही है। इसके साथ ही अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें ANI द्वारा बताया गया कि अमेरिका ने सूडान में फंसे अपने नागरिकों की निकालने की पहली सामूहिक निकासी शुरू कर दी है।
US launches first mass evacuation of Americans from war-torn Sudan
![]()
Read @ANI Story | https://t.co/40IJoq9i2Y#US #SudanConflict #sudanwar pic.twitter.com/rBB0bZ23Ci
— ANI Digital (@ani_digital) April 29, 2023
भारत ने सुडान से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी मिशन के तहत सूडान के युद्धग्रस्त मे फंसे भारतीयों को निकाल रहा है। बता दें कि यह मिशन भारत ने 24 अप्रैल को शुरु की।
मामले का अपडेट जाने के लिए जुड़े रहे इंडिया न्यूज़ के साथ..