ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ी अडानी की कमाई,फोर्ब्स की इस लिस्ट में बने टॉपर

बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ी अडानी की कमाई,फोर्ब्स की इस लिस्ट में बने टॉपर

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : February 9, 2023, 9:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ी अडानी की कमाई,फोर्ब्स की इस लिस्ट में बने टॉपर

adani

इंडिया न्यूज़, दिल्ली : अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को बड़ा झटका देते हुए मानो झकझोर दिया था। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर पतझड़ की तरह नीचे गिरते जा रहे थे। सबने अनुमान लगाया अडानी तो गया। बता दें, रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे। अकाउंट में हेराफेरी, कंपनी में गड़बड़ी, शेयरों की अवरप्राइसिंग जैसे कई गंभीर आरोप अडानी समूह पर लगे। 10 दिनों में कंपनी का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर तक गिर गया। खुद गौतम अडानी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली। साल 2023 के शुरूआती हफ्ते में उनकी संपत्ति 130 अरब डॉलर से ऊपर थी, लेकिन हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी की कुल संपत्ति 10 दिन में गिरकर 58 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी।

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट का इस हद तक अडानी ग्रुप पर असर हुआ कि फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट (Forbes Real Time billionaires list) में अडानी नंबर 2 पोजीशन से खिसकर नंबर 22 पर पहुंच गए। हालांकि अडानी ग्रुप के लिए मंगलवार का दिन काफी मंगलकारी रहा। क्योंकि मंगलवार को ही अडानी ग्रुप ने हिंडेनबर्ग ग्रहण को पीछे छोड़ उस दिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अडानी ग्रुप टॉप पोजीशन पर रहा। मंगलवार को कमबैक कर चुके गौतम अडानी फिर से ऊपर की ओर चढ़ रह है। बुधवार को भी वो फोर्ब्स के विनर लिस्ट में सबसे ऊपर टॉप पोजीशन पर रहे।

फोर्ब्स की विनर लिस्ट में टॉपर अडानी

बता दें, दुनियाभर के अमीरों की संपत्ति के आधार पर उन्हें रैंकिंग देने वाली वेबसाइट फोर्ब्स की बुधवार की लिस्ट में गौतम अडानी टॉपर गेनर रहे। कल यानी बुधवार, 8 फरवरी को दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई गौतम अडानी ने की। एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति अडानी ग्रुप के खाते में आई। फोर्ब्स के मुताबिक, बुधवार को गौतम अडानी ने 24 घंटे के अंदर 4.3 अरब डॉलर की कमाई की। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के नेटवर्थ में 4.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ 64.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

वहीं अडानी के अलावा फोर्ब्स की विनर की लिस्ट में एलन मस्क दूसरे नंबर पर रहे। वहीं Klaus-Michael Kuehne एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। उनकी संपत्ति में कल 1.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वहीं चौथे नंबर पर रिलायंल इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी रहे।

Tags:

"अडानी"gautam adaniGautam Adani Net WorthGautam Adani Wealthगौतम अडानी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT