Hindi News / Business News / Advisory Issued Against The Sale Of Wireless Jammer

Wireless Jammer की बिक्री के खिलाफ ई-वाणिज्य कंपनियों को परामर्श जारी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: वायरलेस जैमर (Wireless Jammer) की बिक्री करने या ये उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के नियमों एवं कानूनों का पालन जरूरी होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इन नियमों का पालन होते नहीं दिख रहा है। इसी कारण अब उपभोक्ता संरक्षण नियामक केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने सामान्य […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वायरलेस जैमर (Wireless Jammer) की बिक्री करने या ये उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के नियमों एवं कानूनों का पालन जरूरी होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इन नियमों का पालन होते नहीं दिख रहा है।

इसी कारण अब उपभोक्ता संरक्षण नियामक केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने सामान्य उपभोग के लिए वायरलेस जैमर की गैरकानूनी बिक्री करने या ये उपकरण उपलब्ध करवाने के खिलाफ ई-वाणिज्य कंपनियों को परामर्श जारी किया है। यह जानकारी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने दी है।

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, खरीदारी से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल

CCPA ने अपने परामर्श में कहा कि सीसीपीए के संज्ञान में आया है कि आधिकारिक दूरसंचार और वायरलैस नेटवर्क में व्यवधान डालने की क्षमता रखने वाले वायरलेस जैमर को ई-कॉमर्स मंचों द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सामान्य उपयोग के लिए इनकी बिक्री या इस्तेमाल गैरकानूनी है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने भी 26 अप्रैल को सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को किसी भी तरह के मोबाइल जैमर की खरीद एवं बिक्री के खिलाफ सरकार के नियमों एवं कानूनों का पालन करने को कहा था।

इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने आनलाइन मंचों पर वायरलेस जैमर गैरकानूरी तरीके से उपलब्ध करवाने और उनकी बिक्री के खिलाफ 21 जनवरी 2022 को परामर्श जारी किया था।

यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग

यह भी पढ़ें :- Elon Musk ने टेस्ला के 4.4 मिलियन शेयर बेचे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue