ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / फोर्ड इंडिया और चेन्नई के कर्मचारियों के बीच समझौता, मिलेगा 62 महीने का वेतन

फोर्ड इंडिया और चेन्नई के कर्मचारियों के बीच समझौता, मिलेगा 62 महीने का वेतन

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : October 2, 2022, 10:45 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

फोर्ड इंडिया और चेन्नई के कर्मचारियों के बीच समझौता, मिलेगा 62 महीने का वेतन

Ford India

इंडिया न्यूज, Ford India : अमेरिकी कार विनिर्माता कंपनी फोर्ड के चेन्नई स्थित कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों का कंपनी के साथ मुआवजा को लेकर सहमति बनी है। यह जानकारी फोर्ड ने दी है। फोर्ड इंडिया ने एक साल पहले ही अपनी पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत भारतीय बाजार से अपना कारोबार समेटने का ऐलान किया था।

2592 कर्मचारियों को मिलेगा वेतन

फोर्ड इंडिया के अधिकारी बालसुंदरम राधाकृष्णन ने बताया कि 2,592 कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन चेन्नई फोर्ड कर्मचारी संघ और कंपनी में मुआवजे को लेकर सहमति बन गई है। नये मुआवजा समझौते के डॉक्यूमेंट कर्मचारी संघ को सौंप दिए हैं।

नौकरी का अंतिम दिन 30 सितंबर

राधाकृष्णन ने कहा कि इस समझौते के तहत कंपनी 14 अक्टूबर को नौकरी से अलग होने वाले कर्मचारियों को पूर्व-निर्धारित राशि के अलावा एक महीने का सकल वेतन भी देगी। इस तरह फोर्ड कारखाने के हरेक कर्मचारी को अब कंपनी से निकलने पर औसतन करीब 62 महीने का वेतन मिलेगा। कंपनी में नौकरी का अंतिम दिन 30 सितंबर माना जाएगा। शुक्रवार को फोर्ड प्रबंधन और कर्मचारी संगठन के बीच मुआवजा समाधान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह एक मील का पत्थर है और इसमें सभी पक्षों की जीत हुई है।

अंतिम निपटान में 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त एकमुश्त राशि

फोर्ड इंडिया ने कहा कि कंपनी चेन्नई फोर्ड कर्मचारी संघ के साथ-साथ तमिलनाडु सरकार और श्रम अधिकारियों के सहयोग के लिए आभारी है। पिछले सितंबर 2021 में व्यापार पुनर्गठन की घोषणा के बाद से फोर्ड ने निष्पक्ष और उचित विच्छेद पैकेज पर बातचीत करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं और संघ के साथ समझौता करने से खुश है।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि कंपनी 130 दिनों के चालू प्रस्ताव से सर्विस के प्रति वर्ष सकल वेतन के 140 दिनों के औसत के बराबर अंतिम विच्छेद निपटान को संशोधित करेगी। अंतिम निपटान में 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त एकमुश्त राशि भी शामिल की जाएगी।

ये भी पढ़ें : विमान कंपनियों को राहत, जेट फ्यूल के दाम में 4.5 प्रतिशत की कटौती

ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन

ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज

ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT