Bank of Baroda
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आप बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से घर के लिए कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बैंक आफ बड़ौदा ने होम लोन (Home Loan) के लिए ब्याज दरें घटाकर 6.50 फीसदी कर दी है जबकि इससे पहले बैंक 31 मार्च 2022 तक स्पेशिफिक बॉरोअर्स को 6.5 फीसदी की दर से होम लोन आफर कर रहा था।
लेकिन अब फिर से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की गई है। हालांकि ये सुविधा सीमित समय के लिए है। इसकी जानकारी देते हुए बैंक ने बताया कि नई घटी हुई ब्याज दरें 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेंगी।
बैंक की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक घटी हुई ब्याज दरें नए होम लोन (Home Loan) के साथ-साथ बैलेंस ट्रांसफर के लिए भी लागू होंगी। हालांकि घटी हुई दरों का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका सिबिल (CIBIL) स्कोर 771 या उससे अधिक होगा।
घरों की बिक्री में दिखी तेजी
एक रिपोर्ट के मुताबिक Bank of Baroda के जनरल मैनेजर एचटी सोलंकी (HT Solanki) ने बताया कि पिछले कई महीने से घरों की बिक्री में तेजी दिख रही है। इसलिए बैंक ने ये खास सुविधा लाने का निर्णय लिया है। बैंक ने सिर्फ ब्याज दरों में कटौती ही नहीं की है बल्कि अब प्रोसेसिंग चार्जेज भी नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें : रूस में अपना कारोबार बंद करेगी Tata Steel
यह भी पढ़ें : बैंकिंग शेयरों से बाजार पर बना दबाव, सेंसेक्स 714 अंक गिरकर 57,197 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube