Hindi News / Business News / Big Announcement 36 Cancer Medicines Will Cheaper Provide Relief From Serious Diseases

Budget 2025: कैंसर रोगियों के लिए बड़ा ऐलान, 30 से ज्यादा दवाइयां होंगी सस्ती, वित्त मंत्री के ऐलान से गदगद हो गए लोग

Budget 2025: बजट 2025 में सरकार ने अहम घोषणा करते हुए कैंसर समेत गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह खत्म कर दी है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025: बजट 2025 में सरकार ने अहम घोषणा करते हुए कैंसर समेत गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह खत्म कर दी है। ऐसे में अब इन दवाओं के दाम कम हो जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और 8वां बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती की जाएंगी।

कैंसर सेंटर होगा स्थापित

उन्होंने कहा कि सरकार अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। साथ ही अगले 5 सालों के दौरान मेडिकल कॉलेजों में 75000 नई मेडिकल सीटें बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि एआई सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 2016 के बाद शुरू किए गए आईआईटी में क्षमता का विस्तार किया जाएगा, ताकि हजारों छात्रों को सुविधा मिल सके।

12,000 मेगावाट के पार पहुंचा अडाणी ग्रीन एनर्जी का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो

Budget 2025: बड़ा ऐलान! कैंसर का 30 से ज्यादा दवाएं होंगी सस्ती

Budget 2025: खुशखबरी! एससी-एसटी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, 2 करोड़ का मिलेगा टर्म इंश्योरेंस

82 वस्तुओं से उपकर हटाया जाएगा

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वैश्विक विशेषज्ञता वाले कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि अब फूड डिलीवरी करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही उन्हें सरकार की ओर से बीमा कवर का लाभ भी दिया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने राष्ट्रीय स्थानिक मिशन की घोषणा की। सरकार भविष्य की खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए 10 लाख जर्मप्लाज्म के साथ दूसरा जीन बैंक स्थापित करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर रोगियों के लिए आवश्यक 36 दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। 82 वस्तुओं से उपकर हटाया जाएगा।

Budget 2025 में नहीं हुआ Income Tax से जुड़ा कोई ऐलान, सीतारमण इस तारीख को करेंगी नौकरीपेशा लोगों की किस्मत का फैसला

Tags:

Budget 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue