Hindi News / Business News / Budget 2025 Just 82 Minutes After The Budget Speech Began Investors Lost Nearly Rs 2 41 Lakh Crore In The Stock Market

शेयर मार्केट को नहीं पसंद आया Budget 2025? वित्त मंत्री के भाषण के बीच हुआ बड़ा कांड, लगी 2.41 लाख करोड़ की चपत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11.01 बजे संसद में अपना भाषण शुरू किया। वित्त मंत्री ने कुल 77 मिनट यानी 1 घंटा 17 मिनट लंबा बजट भाषण दिया।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Stocks Market News : आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2025-26 पेश कर दिया है। वित्त मंत्री की तरफ से इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इस बजट की सबसे बड़ी खबर ये है कि नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख की तक की आय पर जीरो इनकम टैक्स का ऐलान किया गया है। इसके अलावा किसानों को लेकर भी अच्छी खबर आई है। लेकिन लग रहा है कि इस बजट से शेयर बाजार नखुश नजर आ रहा है। शायद इसी वजह से बजट भाषण शुरू होने के सिर्फ 82 मिनटों में निवेशकों के शेयर बाजार में करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यहीं नहीं बजट भाषण खत्म होते-होते बढ़त बनाए हुए सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में आ जाता है।

बता दें कि सुबह करीब 10.58 बजे बजट भाषण शुरू होने से ठीक पहले बीएसई सेंसेक्स 252.33 अंकों की तेजी के साथ 77,752.9 अंकों पर था। वहीं बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 426.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, खरीदारी से पहले यहां चेक करें सारी डिटेल

Stocks Market News : शेयर बाज़ार समाचार

देश के लिए बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री की कितनी होती है सैलरी, जाने किस Tax स्लैब में आती हैं निर्मला सीतारमण?

बजट के दौरान धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट

खबरों के मुताबिक बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स ने अपनी सारी बढ़त खो दी और दोपहर 12.20 के करीब यह 114.54 अंक नीचे लुढ़ककर 77,386.03 अंक पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी घटकर 424.44 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह सुबह 10.58 से लेकर दोपहर 12.20 तक, बीएसई की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।

इन शेयर्स में दिखी तेजी

जहां एक तरफ शेयर बाजार गिर गया तो वहीं दूसरी तरफ जोमैटो के शेयरों में सबसे अधिक हलचल देखने को मिली। कारोबार के दौरान जोमैटो का शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गया। मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाइटन और HUL के शेयर टाप गेनर्स में शामिल रहे और इनके शेयर्स 4 फीसदी से लेकर 5.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

वहीं इसके उलट लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर भारी दबाव में रहे और कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक टूट गए। पावर ग्रिड,टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट का भी ऐसा ही हाल रहा।

आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11.01 बजे संसद में अपना भाषण शुरू किया। वित्त मंत्री ने कुल 77 मिनट यानी 1 घंटा 17 मिनट लंबा बजट भाषण दिया। यह बजट भाषण दोपहर 12.18 बजे जाकर बंद हुआ।

12 लाख तक नहीं लगेगा कोई टैक्स, अगर इससे एक रुपया भी ऊपर हुआ तो इतनी की जाएगी ‘कर’ वसूली

Tags:

Budget 2025Nirmala SitharamanStocks Market

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue