Hindi News / Business News / Budget 2025 To Further Strengthen The Infrastructure In The Country 10 Lakh Crores Will Be Spent Modi Government Will Monetize Government Assets For The Fund

इन्फ्रास्ट्रक्चर में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी मोदी सरकार, फंड जुटाने का 'सीक्रेट प्लान' बता गईं निर्मला सीतारमण

ये कोई पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार एसेट मोनेटाइजेशन के जरिए राशि इक्ठा करेगी इससे पहले भी साल 2021 में भी भारत सरकार ने एसेट मोनेटाइजेशन किया था।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Government Asset Monetization : केंद्र सरकार आने वाले समय में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को और भी ज्यादा मजबूती देने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। जानकारी के मुताबिक इस राशि का इस्तेमाल नई परियोजनाओं के शुरूआत के अलावा पहले से चल रही पुरानी परियोजनाओं को विस्तार देने में भी होगा। इस ऐलान के बाद से ये सवाल उठ रहा है कि आखिर सरकार इतनी बड़ी धनराशि आखिर लाएगी कहां से? कल संसद में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सवाल का जवाब दिया है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार इसके लिए सरकारी एसेट का मोनेटाइजेशन करेगी।

इसके अंतर्गत सरकार चुनी गई सरकारी संपत्तियों को या तो पूरी तरह से बेचकर पैसा कमाएगी या उनमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर पैसा निकालेगी। संपत्ति को भाड़े पर देकर पैसा जुटाना या किसी सरकारी कंपनी का विनिवेश भी मोनेटाइजेशन के तहत ही आता है। इसके लिए आम तौर पर अपेक्षा से कम फायदा देने वाली या बिल्कुल बेकार पड़ी सरकारी संपत्तियों को चुना जाता है।

विश्व इकोनॉमी में कितनी है महिलाओं की भागीदारी? जानिए किस देश में सबसे ज्यादा कमा रही हैं स्त्रियां?

Government Asset Monetization : सरकारी संपत्तियों का मोनेटाइजेशन

देश के लिए बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री की कितनी होती है सैलरी, जाने किस Tax स्लैब में आती हैं निर्मला सीतारमण?

2021 में भी एसेट मोनेटाइजेशन किया गया था

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार एसेट मोनेटाइजेशन के जरिए राशि इक्ठा करेगी इससे पहले भी साल 2021 में भी भारत सरकार ने एसेट मोनेटाइजेशन किया था। उस वक्त एसेट मोनेटाइजेशन की पहल काफी सफल रही थी। इससे सरकार के खजाने में काफी राशि जमा हो गई थी और बेकार पड़ी सरकारी संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग किया गया था। इनसे लगभग छह लाख करोड़ की आमदनी भारत सरकार को हुई थी। उससे इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के लिए अच्छी खासी राशि भारत सरकार के खजाने में आ गई थी।

5 साल तक चलेगी मोनेटाइजेशन प्रोसेस

एसेट मोनेटाइजेशन के लिए भारत सरकार ने 2025-2030 तक पांच साल की अवधि तय की है। इस प्रोसेस में अगर कोई कानून या रेगुलेशन बाधा बनते हैं तो एसेट मोनेटाइजेशन के लिए सरकार इनमें भी सुधार करेगी। सबसे पहले मोनेटाइजेशन के लिए एसेट को पहचानने का क्रम चलेगा। फिर इनकी सूची तैयार कर मोनटाइजेशन के लिए नीलामी या दूसरी प्रक्रियाओं का सहारा लेगी।

Petrol Diesel Price Today: बजट के बाद भी लोगों को हाथ लगी निराशा, पेट्रोल-डीजल को लेकर नहीं उठाया गया कोई कदम, जस की तस बनी हुई है कीमत

Tags:

Budget 2025Government Asset MonetizationNirmala SitharamanPM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue