इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (commercial Gas Cylinder): महंगाई से त्राहिमाम कर रहे लोगों के लिए सितम्बर का महीना कुछ राहत लेकर आया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। इसी के तहत इंडियन आयल का 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक कम हो गई है। ताजा कीमतें आज 1 सितंबर से लागू हो गई हैं।
सितंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये कम में मिलेगा। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
commercial Gas Cylinder
गौरतलब है कि गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। इससे 1 अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपए की कमी की गई थी। यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। हालांकि1 अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपये बढ़ाए गए थे।
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1976.50 की जगह 1885 रुपये का हो गया है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 2095 की बजाय 1995.5 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये और चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2045 रुपये में मिलेगा। घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये में, कोलकाता में 1079 रुपये में, मुंबई में 1052 रुपये में तो चेन्नई में 1068 रुपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1560 अंक उछला, निफ्टी 430 अंक चढ़ा
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube