इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
लगातार 2 हफ्ते की तेजी के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर से गिरावट आई है। 3 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार रिजर्व कम होकर 601.057 अरब डॉलर पर आ गया। यह आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किए है। आरबीआई के मुताबिक बीते सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 30.6 करोड़ डॉलर की कमी आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई गिरावट है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है।

हालांकि इस गिरावट के बाद भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार 600 एरब डॉलर के पार बना हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले लगातार 10 सप्ताह की गिरावट के चलते एक माह तक यह 600 अरब डॉलर के आंकड़े के नीचे रहा था। इसके बाद 20 और 27 मई को लगातार 2 सप्ताह के दौरान इसमें तेजी आई।

गौरतलब है कि इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर हो गया था, जबकि 20 मई को समाप्त सप्ताह में यह 4.23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 597.509 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

आरबीआई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 3 जून को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 536.779 अरब डॉलर रह गईं। वहीं डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है। आरबीआई ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 28 मिलियन डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर हो गया।

गोल्ड रिजर्व भी 7.4 करोड़ डॉलर घटा

समीक्षात्मक सप्ताह में देश के गोल्ड रिजर्व में भी गिरावट आई है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड रिजर्व का मूल्य 7.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.843 अरब डॉलर रह गया। वहीं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया। जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 50 लाख डॉलर बढ़कर 5.025 अरब डॉलर हो गया।

ये भी पढ़े : सेंसेक्स 1016 अंक टूटा, निवेशकों को 3.25 लाख करोड़ का नुक्सान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सोने चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट, जानिए कितना है 10 ग्राम सोने का भाव 

ये भी पढ़ें : LIC के शेयर में गिरावट से निवेशक ही नहीं सरकार भी चिंतित, जानिए क्या बोले दीपम सेक्रेटरी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube