Hindi News / Business News / Electric Vehicles Will Cost As Much As Petrol Cars In 6 Months Says Nitin Gadkari At 32nd Convergence India Expo

हर परिवार मे होगी एक कार! अगले 6 महीने के भीतर बस इतनी रह जाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत

Nitin Gadkari On Electric Vehicle: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ी बात काही है। उन्होंने  कहा कि छह महीने के भीतर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएंगी।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari On Electric Vehicle: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ी बात काही है। उन्होंने  कहा कि छह महीने के भीतर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएंगी। 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित करते हुए गडकरी ने आगे कहा कि 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले 3 महीने में पूरा हो जाएगा।

गडकरी ने हमेशा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया

नितिन गडकरी पिछले एक दशक से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और वैकल्पिक ईंधन के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक हैं। गडकरी ने हमेशा विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और उपयोग को प्रोत्साहित किया है। शुरुआती दिनों में ज्यादातर कंपनियों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर झिझक थी, लेकिन मौजूदा समय में देश का ऑटो सेक्टर काफी बदल चुका है। मौजूदा समय में लगभग हर निर्माता ईवी इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहा है।

अडानी और पीजीटीआई मिलकर शुरू करेंगे आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप, पूरी दुनिया में इस खेल को मिलेगी पहचान

Nitin Gadkari On Electric Vehicle

कार्यक्रम में किया बड़ा ऐलान

इस कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, ‘6 महीने के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों की कीमत के बराबर हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि ‘सरकार की नीतियों का फोकस आयात प्रतिस्थापन, लागत प्रभावशीलता और प्रदूषण मुक्त तथा स्वदेशी उत्पादन पर है। भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश को अपने बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है।’

गडकरी ने कहा कि ‘देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है और सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट परिवहन की दिशा में लगातार काम कर रही है।’ गडकरी ने सड़क निर्माण की लागत कम करने के लिए नई तकनीक को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया।

खाप व किसानों ने सरकार को दी चेतावनी, कहा – टेंट उखाड़ना, किसानों को गिरफ्तार करना बिल्कुल गलत, सरकार ने मांगे नहीं मानी तो उठेगी बड़े आंदोलन की ‘चिंगारी’ 

हाईकोर्ट पहुंची Elon Musk की कंपनी, भारत सरकार पर किया केस, जानें अचानक कैसे Trump के दोस्त ने पलट दी बाजी

Tags:

Nitin Gadkari On Electric Vehicle
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue