होम / बिज़नेस / धरती से विलुप्त हो जाएगा ‘सिंगापोर’! एलन मस्क की चेतावनी ने मचाई सनसनी

धरती से विलुप्त हो जाएगा ‘सिंगापोर’! एलन मस्क की चेतावनी ने मचाई सनसनी

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 6, 2024, 5:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

धरती से विलुप्त हो जाएगा ‘सिंगापोर’! एलन मस्क की चेतावनी ने मचाई सनसनी

Elon Musk On Singapore: एलन मस्क ने कहा गायब हो जाएगा सिंगापोर

India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk On Singapore: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर समेत कई अन्य देशों के दुनिया के नक्शे से गायब होने की बात कही है। एलन मस्क ने कहा है कि सिंगापुर समेत कई देश विलुप्त होने के कगार पर हैं। सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए मस्क ने लिखा है, सिंगापुर और कई अन्य देश गायब हो रहे हैं। एलन मस्क ने जाने-माने सोशल मीडिया पर्सनालिटी मारियो नवाफल की पोस्ट पर टिप्पणी की, जिसमें कई देशों में घटती प्रजनन दर और इसके प्रभाव को कम करने में रोबोटिक्स की भूमिका के बारे में बात की गई थी।

बदतर होते जा रहे हैं सिंगापुर में हालात 

सिंगापुर तीन दशकों से भी अधिक समय से घटती प्रजनन दर (TFR) की समस्या से जूझ रहा है। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। सिंगापुर में प्रजनन दर 0.97 तक पहुंच गई है। यहां प्रति महिला प्रजनन दर 1 से भी कम है। यानी यहां महिलाएं एक भी बच्चे को जन्म नहीं दे रही हैं। यहां की आबादी में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रजनन दर 2.1 होनी चाहिए। सिंगापुर सरकार के एक डेटा से पता चला है कि 25-34 साल की उम्र की ज़्यादातर महिलाएं अविवाहित रहना पसंद करती हैं। इसके अलावा 20 साल तक की ज़्यादातर महिलाओं की प्रजनन दर में भी गिरावट देखी गई है।

राहुल गांधी को किसने बताया देशद्रोही? संसद में मच गया बवाल, कांग्रेस ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

इंसानों की जगह रोबोट का इस्तेमाल

आबादी में इस गिरावट की वजह से फैक्ट्रियों, होटलों और रेस्टोरेंट में काम करने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और उनकी जगह रोबोट और दूसरी तकनीक का इस्तेमाल काम के लिए किया जा रहा है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रोबोटिक्स के मुताबिक दुनिया में सबसे ज़्यादा रोबोट सिंगापुर में इस्तेमाल किए जाते हैं। यहां हर 10,000 कामगारों में 770 रोबोट हैं। रोबोटिक्स में दिलचस्पी रखने वाले मस्क यह तो नहीं कहते कि रोबोट इंसानों की जगह ले सकते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों से पता चलता है कि वे घटती जन्म दर के सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को कम करने में तकनीक की भूमिका को अहम मानते हैं।

संभल हिंसा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया! सपा समर्थकों के बीच तनाव का माहौल

Tags:

Elon Muskfertility rateFertility rate in SingaporeIndia newsindianewsRoboticsSingaporeTESLATesla ceo

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT