संबंधित खबरें
युवाओं पर खतरा! इस कंपनी ने एक साल से नहीं की इंसानों की हायरिंग, CEO ने कहा- AI कर सकता है सारा काम
अडानी के अनुबंध को चुनौती देने वाले व्यक्ति को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने लगाया 50,000 रुपये का जुर्माना!
Ambani और Adani 100 बिलियन डॉलर के क्लब से बाहर, एक साल के भीतर कैसे हो गया यह उलटफेर?
PF Withdrawal Rule: साल 2025 के शुरू होते ही ATM से निकलेगा PF का पैसा! पहले से भी ज्यादा ईजी होने वाला है प्रोसेस, जानें कैसे?
भारतीय अर्थव्यवस्था ने पार किया एक और मील का पत्थर, विदेशी इन्वेस्टर्स के लिए बना 'Favorite', चीन के निकले आंसू
अडानी समूह श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना के वित्तपोषण के लिए अपने संसाधनों का करेगा उपयोग
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी जोरदार गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1172 अंक यानि 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 292 अंक या 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 17,184 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 1000 अंक नीचे 57,338 पर और निफ्टी 292 अंक फिसलकर 17,183 पर खुला था। सबसे ज्यादा गिरावट आज बैंक, कळ, फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया के शेयर्स में रही। बाजार में गिरावट की वजह महंगाई का डर, रूस पर लग रहे नए बैन और चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को माना जा रहा है।
आज के कारोबार में निवेशकों की रकम 3.5 लाख करोड़ घट गई। पिछले हफ्ते में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,72,03,063.57 करोड़ रुपए था। जबकि आज की गिरावट के बाद दोपहर 2 बजे तक यह 2,68,50,133.15 करोड़ पर रह गया।
आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स के बढ़त वाले स्टॉक में NTPC, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल रहे।
उधर, निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी कमजोर हुआ है. HDFC में करीब 5 फीसदी, HDFC BANK में 4 फीसदी, BAJAJFINSV में 2.5 फीसदी, KOTAK BANK में 2.2 फीसदी, SBIN में 2 फीसदी, INDUSINDBK में 1.5 फीसदी और ICICI BANK में 1 फीसदी गिरावट है।
गौरतलब है कि शेयर बाजार 4 दिन की लम्बी छट्टी के बाद खुला था। 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती, 15 को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। इसके बाद शनिवार और रविवार आ गया था। इससे पहले बुधवार को भी शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ था।
Also Read : सोने चांदी के दामों में तेजी, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.