Hindi News / Indianews / Former Dhfl Director Dheeraj Wadhawan Arrested By Cbi Case Of Bank Fraud Worth Thousands Of Crores India News512500

Dheeraj Wadhawan: DHFL के पूर्व डायरेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार, हजारों करोड़ के बैंक फ्रॉड का मामला

India News (इंडिया न्यूज), Dheeraj Wadhawan: सीबीआई ने 34000 करोड़ रुपये के बैंकिंग धोखाधड़ी मामले में डीएचएफएल के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को गिरफ्तार किया है। धीरज वधावन को सोमवार (13 मई) को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार (14 मई) को उन्हें दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Dheeraj Wadhawan: सीबीआई ने 34000 करोड़ रुपये के बैंकिंग धोखाधड़ी मामले में डीएचएफएल के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को गिरफ्तार किया है। धीरज वधावन को सोमवार (13 मई) को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार (14 मई) को उन्हें दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल 17 बैंकों के कंसोर्टियम से 34,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। बैंकों के इस संघ का नेतृत्व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कर रहा है। साल 2022 में ही बैंक धोखाधड़ी मामले में धीरज वधावन का नाम सीबीआई की चार्जशीट में शामिल किया गया था।

धीरज वधावन फिर से गिरफ्तार

बता दें कि इस स्कैम को देश के बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड माना जाता है। इससे पहले भी यस बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने धीरज वधावन को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह इस मामले में जमानत पर थे। सीबीआई ने नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत में डीएचएफएल के सीएमडी कपिल वधावन और निदेशक धीरज वधावन समेत कुल 74 लोगों और 57 कंपनियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। उन पर 17 बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। वहीं जांच एजेंसी के चार्जशीट में सीईओ हर्षिल मेहता का नाम भी शामिल है।

कांग्रेस सांसद ने पूछा सवाल तो मंत्री ने बोला ऑफिस आइये…लोकसभा अध्यक्ष ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर दंग रह गए पक्ष-विपक्ष

Dheeraj Wadhawan

Boeing Starliner: बोइंग स्टारलाइनर क्रू मिशन में हुई देरी, अंतरिक्ष यान फिर बनी वजह -India News

हजारो करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का मामला

बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर दायर एपीआईआर में कहा गया है कि डीएचएफएल के कपिल वधावन, धीरज वधावन, जो निदेशक थे।उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 17 बैंकों के साथ साजिश रची थी। इन बैंकों से 42,871.42 करोड़ रुपये का लोन देने को कहा। भारी मात्रा में ऋण निकाला गया और उसका दुरुपयोग किया गया। सीबीआई के मुताबिक डीएचएफएल के बही-खातों में हेराफेरी की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 17 बैंकों के कंसोर्टियम को 31 जुलाई 2020 तक बकाया राशि के कारण 34615 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Myanmar Refugees: स्थानीय लोगों से अधिक म्यांमार के शरणार्थियों की संख्या, सीएम बीरेन सिंह को विधायक ने लिखा पत्र -India News

Tags:

Business NewsCBIindia news hindiindia news latestindianewsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue