Hindi News / Business News / Gold And Silver Prices Continue To Fluctuate Know Latest Price Here

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, यहां जानें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को 24 कैरेट सोने की कीमत 86400 रुपये पर पहुंच गई। वहीं चांदी का रेट घटकर 96115 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को 24 कैरेट सोने की कीमत 86400 रुपये पर पहुंच गई। वहीं चांदी का रेट घटकर 96115 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। सोने और चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। 24 कैरेट सोने की कीमत 86400 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत 86054 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

आभूषण बनाने में इस सोने का होता है इस्तेमाल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जेवर बनाने में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है और यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है। लेकिन इसमें मिलावट करके 89 या 90 प्रतिशत शुद्ध सोने को 22 कैरेट सोना बताकर बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी आभूषण खरीदें तो उसके हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर लें। अगर सोने का हॉलमार्क 375 है तो यह सोना 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 750 है तो यह सोना 75.0 प्रतिशत शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 916 है तो सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 990 है तो सोना 99.0 प्रतिशत शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध है। 

Gold Silver Price Today: अभी नहीं थमा सोने-चांदी की कीमतों के बढ़ने का रफ्तार, अगर होना है मालामाल तो आज ही करें खरीदारी

Gold Silver Price Today (आज की सोने-चांदी की कीमत)

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता जान निकल जाएंगी रूहें

सोना वायदा भाव में 19 रुपये की गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को सोना वायदा भाव कमजोर हाजिर मांग के कारण 19 रुपये की गिरावट के साथ 85,991 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 0.02 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें कुल 16,176 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण सोने की कीमतों में यह गिरावट देखी गई। हालांकि, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.05 फीसदी बढ़कर 2,937.38 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा भाव में भी 160 रुपये की गिरावट

इसी समय, चांदी वायदा भाव में भी 160 रुपये की गिरावट आई, जिससे इसका भाव 96,040 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाले चांदी के भाव में 0.17 फीसदी की गिरावट आई और इसमें 16,500 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि चांदी के भाव में यह गिरावट मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली के कारण आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 32.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, कही ठंड तो कही बढ़ती गर्मी ने दिखाया असर

इस तरह चेक करें सोने का हॉलमार्क

सभी कैरेट सोने के अलग-अलग हॉलमार्क नंबर होते हैं। उदाहरण के लिए, 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता को लेकर कोई संदेह नहीं रह जाता। कैरेट सोने का मतलब है 1/24 प्रतिशत सोना, अगर आपकी ज्वेलरी 22 कैरेट की है तो 22 को 24 से भाग दें और उसे 100 से गुणा करें।

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

Tags:

Gold Silver Price Today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue