इंडिया न्यूज़, Gold Silver Price : भारतीय सर्राफा बाजार में 22 सितंबर, 2022 को सोना और चांदी की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को बाजार में कीमती आभूषण जहां सोना के भाव में गिरावट का दौर जारी है तो वहीं, चांदी में भी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में सोना 0.21 फीसदी लुढ़का है, जिसके बाद यह 7 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। भाव में गिरावट के बाद सोना 50 हजार के नीचे कारोबार कर रहा है तो वहीं, चांदी भाव तेज होने के बाद 57 हजार के पार चली गई है।
एमसीएक्स पर गुरुवार को सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 105 रुपये गिरकर 49,338 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,314.00 शुरू हुआ। कुछ समय बाद भाव 49,314.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आ गई और यह 49,338 रुपये कारोबार करने लगा। वहीं, वायदा बाजार में 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 172 रुपये गिरकर प्रति किलो 57,126 रुपये है। इससे पहले इसमें आज कारोबार की शुरुआत 56,961 से की लेकिन कुछ देर बाद भाव में तेजी आ गई और यह 57,126 रुपये पर आ गई।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में कम हुए हैं तो चांदी के भाव में कुछ तेजी आई है। गुरुवार को सोने का हाजिर भाव 1,660.95 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, चांदी का हाजिर भाव बढ़कर 19.39 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंचा है।
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
ये भी पढ़ें : मुफ्त में हवाई यात्रा करने का मौका, 25 सितम्बर तक बुक करवाएं टिकट
ये भी पढ़ें : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी शेयर बाजार की चाल
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…
Adani Group US Investment: भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक गौतम अडानी ने…
India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…
Pakistan Defence Minister Heckled: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लंदन में एक बड़ी घटना…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में मानवता को शर्मसार कर देने…