Hindi News / Business News / Greece Is At Number One Among The Top Countries Of The World Where Indians Are Buying The Most Property Turkey Is At Number Two Caribbean Countries Are At Number Three Apart From This Indians Are Also

इस मुस्लिम देश में क्यों भाग रही है भारतीय जनता? सबसे ज्यादा खरीदी जा रही ये चीज, जानकर हैरान रह जाएंगे

Indian Buying Houses Abroad: दुनिया के उन टॉप देशों में ग्रीस पहले नंबर पर है, जहां भारतीय सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर तुर्की है। तीसरे नंबर पर कैरेबियाई देश हैं। इसके अलावा माल्टा और स्पेन में भी भारतीय घर खरीद रहे हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Indian Buying Houses Abroad: भारत में प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। खासकर अगर आप देश के टॉप 5 शहरों में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो रेट सुनकर आपको चक्कर आ सकता है। हालांकि इसके बाद भी देश के लोग भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। 

इन देशों में प्रोपर्टो खरीद रहे भारतीय

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के उन टॉप देशों में ग्रीस पहले नंबर पर है, जहां भारतीय सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर तुर्की है। इस देश में भी भारतीय प्रॉपर्टी में जमकर निवेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि, तुर्की में करीब 99 फीसदी आबादी इस्लाम को मानती है। वहीं, तीसरे नंबर पर कैरेबियाई देश हैं जहां भारतीय सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा माल्टा और स्पेन में भी भारतीय घर खरीद रहे हैं।

इस मुस्लिम देश में क्यों भाग रही है भारतीय जनता? सबसे ज्यादा खरीदी जा रही ये चीज, जानकर हैरान रह जाएंगे

Indian Buying Houses Abroad(दुनिया के इन देशों में भारतीय खरीद रहे प्रॉपर्टी)

‘गोली के अलावा …’, इकरा हसन ने योगी सरकार को लिया आड़े हाथे; पूछ लिया ये तीखे सवाल

आखिर भारतीय क्यों दूसरे देशों में बसा रहे अपना घर

दूसरे देशों में प्रॉपर्टी खरीदने के पीछे भारतीयों की पहली सोच गोल्डन वीजा पाने की होती है। इसके अलावा भारतीयों में हमेशा यह चाहत रहती है कि विदेश में उनका अपना घर हो। अगर कोई देश उन्हें घर खरीदने का मौका देता है तो भारतीय वहां निवेश करते हैं। ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देश इसके बड़े उदाहरण हैं। आम भारतीयों के अलावा बड़े सितारों ने भी इन देशों में घर खरीदे हैं।

इस लालच में विदेशों में जा रहे भारतीय

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ग्रीस ने साल 2013 में गोल्डन वीजा प्रोग्राम शुरू किया था। इसके मुताबिक, अगर कोई विदेशी वहां रियल एस्टेट, सरकारी बॉन्ड या दूसरे अप्रूव्ड इंस्ट्रूमेंट में कम से कम €250,000 (2,21,70,250 रुपये) निवेश करता है तो ग्रीस सरकार उसे गोल्डन वीजा देगी। ग्रीस के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका (यूएसए) जैसे देश भी छोटे निवेश पर गोल्डन वीज़ा देते हैं।

क्या होगा जब यूक्रेन और रूस में छिड़ेगा परमाणु युद्ध? बस यही 7 देश रहेंगे सबसे सुरक्षित

 

Tags:

Business NewsIndia newsindianewsworld news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT