होम / बिज़नेस / Harsh Engineers IPO 14 सितम्बर को होगा लॉन्च, प्राइस बैंड तय, जानिए कितना चल रहा ग्रे मार्केट प्रीमियम

Harsh Engineers IPO 14 सितम्बर को होगा लॉन्च, प्राइस बैंड तय, जानिए कितना चल रहा ग्रे मार्केट प्रीमियम

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : September 10, 2022, 12:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Harsh Engineers IPO 14 सितम्बर को होगा लॉन्च, प्राइस बैंड तय, जानिए कितना चल रहा ग्रे मार्केट प्रीमियम

Harsh Engineers IPO

इंडिया न्यूज, Harsh Engineers IPO : आटोमोटिव, रेलवे, कंस्ट्रक्शन माइनिंग और एविएशन एवं एयरोस्पेस समेत कई अन्य सेक्टर्स के लिए इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल 755 करोड़ का आईपीओ ला रही है। यह आईपीओ 14 सितंबर को लॉन्च होगा। निवेशक 14 से 16 सितंबर के बीच में इन इश्यू में निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि इन इश्यू के लिए 314-330 रुपए प्राइस बैंड तय किया गया है।

इस आईपीओ में 455 करोड़ रुपये के नए इश्यू जारी होंगे। वहीं शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 300 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल भी लाएंगे। आईपीओ लाने का कंपनी की ओर से यह दूसरा प्रयास है। इससे पहले हर्ष इंजीनियरिंग ने अगस्त, 2018 में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे।

50 फीसदी हिस्सा क्यूआईआई के लिए रिजर्व

पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व में रखा जाएगा जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

कर्ज का भुगतान करेगी कंपनी

कंपनी ने बताया है कि इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से कंपनी 270 करोड़ रुपए से कर्ज का भुगतान करेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर रिपेयर व मौजूदा फैसिलिटीज के रेनोवेशन में 7.12 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इसके अलावा कंपनी द्वारा वर्किंग कैपिटल फंड के लिए 76 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी के बारे में डिटेल

1986 में राजेंद्र शाह और हरीश रंगवाला ने हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल कंपनी की स्थापना की थी। कंपनी की गुजरात में 3 और चीन व रोमानिया में एक-एक प्रोडेक्शन यूनिट्स है। कंपनी की 99.7 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। बीते फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 91.94 करोड़ रुपये का प्रॉफिट के साथ कुल 1,321.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था, जो बीते साल की तुलना में 45.44 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि इस दौरान कंपनी का कर्ज 322.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 356.59 करोड़ रुपए हो गया है।

ग्रे मार्केट में कितना चल रहा प्रीमियम

ग्रे मार्केट में हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुक्रवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टिड शेयर वर्तमान में 140-150 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। ग्रे मार्केट के प्रीमियम तो इस आईपीओ के लिए अच्छे संकेतक हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ग्रे मार्केट में अगर किसी इश्यू के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं तो उसकी लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही होगी।

ये भी पढ़ें : आईटी शेयरों से संभला बाजार, सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ 59793 पर बंद

ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा

ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT