Hindi News / Business News / Has Zomatos Name Changed Know All The Details Before Investing In The Company

बदल गया Zomato का नाम? कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले जान से पूरी डिटेल

ज़ोमैटो अब सिर्फ़ फ़ूड डिलीवरी कंपनी नहीं रह गई है, बल्कि इसके कारोबार में ब्लिंकिट, हाइपरप्योर और डिस्ट्रिक्ट जैसे वेंचर भी शामिल हो गए हैं। इसलिए कंपनी का नाम इटरनल लिमिटेड रखा गया है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Zomato:फूड टेक दिग्गज जोमैटो अब नए नाम से जानी जाएगी। कंपनी के बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर  Eternal Ltd. करने को मंजूरी दे दी है। जोमैटो ने 6 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बदलाव की जानकारी दी।

क्यों बदला नाम ?

जब से जोमैटो ने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है, तब से कंपनी का नाम इटरनल ही आंतरिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था, ताकि जोमैटो (ब्रांड/ऐप) और कंपनी की अलग पहचान बन सके। सीईओ और सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कहा कि“हमने पहले ही तय किया था कि जब Zomato के अलावा कोई दूसरा बिजनेस कंपनी के भविष्य का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा, तब हम इसे Eternal नाम देंगे। आज Blinkit के साथ हम उस मुकाम पर पहुंच गए हैं।”

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हुआ ऐलान, यहां जानें क्या है आपके शहर में भाव?

Zomato

कौन से व्यवसाय इटरनल के अंतर्गत आएंगे?

जोमैटो के नए नाम इटरनल लिमिटेड में चार प्रमुख व्यवसाय शामिल होंगे:

  • जोमैटो – फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म
  • ब्लिंकिट – क्विक कॉमर्स सर्विस
  • हाइपरप्योर – रेस्टोरेंट सप्लाई बिजनेस
  • डिस्ट्रिक्ट – नया वेंचर, जिसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है

क्या जोमैटो ऐप का नाम बदलेगा?

नहीं, जोमैटो का नाम सिर्फ कंपनी स्तर पर बदला जा रहा है। यानी, ज़ोमैटो ऐप अपने पुराने नाम से काम करता रहेगा, लेकिन कंपनी का स्टॉक टिकर अब ज़ोमैटो से बदलकर इटरनल हो जाएगा।

1. ज़ोमैटो का नाम बदलकर इटरनल क्यों किया गया?

ज़ोमैटो अब सिर्फ़ फ़ूड डिलीवरी कंपनी नहीं रह गई है, बल्कि इसके कारोबार में ब्लिंकिट, हाइपरप्योर और डिस्ट्रिक्ट जैसे वेंचर भी शामिल हो गए हैं। इसलिए कंपनी का नाम इटरनल लिमिटेड रखा गया है।

2. क्या ज़ोमैटो ऐप का नाम भी बदलेगा?

नहीं, ज़ोमैटो ऐप का नाम वही रहेगा। सिर्फ़ कंपनी का नाम इटरनल होगा और ज़ोमैटो के शेयर अब शेयर बाज़ार में इटरनल के नाम से लिस्ट होंगे।

3. इटरनल में कौन-कौन सी सेवाएँ होंगी?

इटरनल लिमिटेड में ज़ोमैटो (फ़ूड डिलीवरी), ब्लिंकिट (क्विक कॉमर्स), हाइपरप्योर (बी2बी सप्लाई चेन) और डिस्ट्रिक्ट (नया उद्यम) शामिल होंगे।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इटरनल के इस फ़ैसले का कंपनी और शेयर बाज़ार के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ता है।

किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं ये 5 बासी चीजें, आखिरी वाली का कर लिया सेवन तो खून से शुगर को चूस के निकाल देगी बाहर, आज ही करें डाइट में एड!

कटनी व्यापारी मारपीट कांड में SP का एक्शन:TI निलंबित, चौकी प्रभारी का तबादला, पुलिस पर गिरी गाज

भदैनी सामूहिक हत्याकांड: बचपन से कर रहे थे चाचा की हत्या की प्लानिंग, उगले कई चौंकाने वाले राज; इनामी आरोपी गिरफ्तार

Tags:

zomato
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue