(दिल्ली) : अडानी ग्रुप की कुंडली में बीते कुछ दिनों से हिंडेनबर्ग ग्रहण घुस गया था। हिंडेनबर्ग के इस ग्रहण से अडानी ग्रुप के शेयर धड़ल्ले से नीचे गिरते चले गए। सबने अनुमान लगाया व्यापर जगत में अडानी के नाम का चैप्टर क्लोज। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर देश में इतना बवाल मचा कि ये मामला हिंडेनबर्ग से अडानी ग्रुप से हटके सरकार बनाम विपक्ष तक पहुंच गया। अडानी दुनियाभर में सबसे रईश लोगों की सूची में नंबर- 3 की कुर्सी से नंबर- 22 तक पहुंच गए।
हालांकि, अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से लगातार नुकसान झेल रहे अडानी ग्रुप ने अब रफ्तार पकड़ ली है। मालूम हो, मंगलवार 7 फरवरी अडानी ग्रुप के लिए ‘मंगल’ काल वाला रहा। मंगलवार को शेयर मार्केंट खुलते ही अडानी की कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली। दोपहर तक अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व्यापार करते नजर आए।
अडानी फिर दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में दोबारा शामिल
वहीं, शेयर बाजार में आई उछाल का असर गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी देखने को मिला। अडानी के नेटवर्थ ने मंगलवार को भारी छलांग लगाई है। अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में फिर से शामिल हो गए हैं। इधर संसद में भी अडानी मुद्दे पर चल रहा गतिरोध अन्य दिनों की उपेक्षा कम होता नजर आया।
मंगलवार अडानी ग्रुप के लिए मंगल का दिन
बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान से फिसल कर 22वें स्थान पर पहुंच चुके थे। लेकिन मंगलवार को गौतम अडानी ने अमीरों की लिस्ट में 5 पायदान की छलांग लगाई है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक अडानी अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में 17वें नंबर पर आ चुके हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर है।
मंगलवार को अडानी के शेयरों ने तेजी से पकड़ी रफ़्तार
मंगलवार का दिन अडानी ग्रुप के लिए कुछ इस प्रकार मंगल का दिन रहा कि अडानी ग्रुप के शेयर ने 15 प्रतिशत तक की छलांग लगाई। मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में आई उछाल से उन्होंने एक दिन में सर्वाधिक 463 मिलियन डॉलर की कमाई की। रिपोर्ट एक मुताबिक, मंगलवार को सबसे अधिक कमाई करने वाले उद्योगतियों में गौतम अडानी नंबर-1 पर रहे। वहीं, 7 फरवरी को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की उछाल दिखी। बिजनेस और शेयर मार्केट के पंडितों ने बताया कि मंगलवार यानि सात फरवरी को अडानी ग्रुप का नेटवर्थ 1400 से 1500 करोड़ रुपए तक बढ़ा है।