Hindi News / Business News / If The Itr File Is Not Filed By December 31 Then You May Have To Pay Heavy Fines

ITR Filling: अगर 31 दिसंबर तक नहीं की आईटीआर फाइल तो भरना पड़ सकता हैं भारी जुर्माना, हो सकती है जेल, जाने आगे कैसे भरें

Income Tax Return Filling: हर साल आयकर विभाग द्वारा तय समय सीमा के अंदर इनकम टैक्स का रिटर्न दाखिल (ITR Filling) करना होता है। हालांकि, तारीख मिस हो जाने पर करदाताओं को आईटीआर फाइल करने के लिए अन्य मौके भी मिलते हैं। बता दें कि एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Income Tax Return Filling: हर साल आयकर विभाग द्वारा तय समय सीमा के अंदर इनकम टैक्स का रिटर्न दाखिल (ITR Filling) करना होता है। हालांकि, तारीख मिस हो जाने पर करदाताओं को आईटीआर फाइल करने के लिए अन्य मौके भी मिलते हैं। बता दें कि एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तारीख 31 जुलाई थी। अगर किसी कारण से आप आयकर दाखिल करने में चूक गए हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपके पास आईटीआर फाइल करने के लिए अभी भी समय है। जी हां, आप 31 दिसंबर, 2022 तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पेनाल्टी यानी जुर्माना देना होगा।

5000 रुपए तक का देना पड़ सकता है जुर्माना

आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस साल आईटीआर फाइलिंग की नियत तारीखों को बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हालांकि, पेनाल्टी भरकर आप आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 234F के तहत करदाता को आईटीआर में देरी के लिए 5,000 रुपये तक का जुर्माना भी देना पड़ता है।

ITR Filling: अगर 31 दिसंबर तक नहीं की आईटीआर फाइल तो भरना पड़ सकता हैं भारी जुर्माना, हो सकती है जेल, जाने आगे कैसे भरें

Income Tax Return Filling Last Date.

इनकम स्लैब के हिसाब से अलग-अलग पेनाल्टी

जानकारी के अनुसार, विलंबित ITR दाखिल करने की प्रक्रिया सामान्य ITR दाखिल करने के समान ही है। हालाँकि, बिलेटेड ITR दाखिल करने से पहले फाइलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसका पेमेंट एनएसडीएल वेबसाइट पर ऑनलाइन चालान संख्या 280 का उपयोग करके या बैंक में जाकर किया जा सकता है। वहीं, कानून के अनुसार देरी से आईटीआर दाखिल करने वाले व्यक्तियों पर 5,000 रुपये का विलंब शुल्क लगाया जाएगा, जिनकी कुल आय रुपये 5 लाख से अधिक है। वहीं, 5 लाख से कम आय वालों के लिए ये चार्ज 1 हजार रुपये होगा।

31 दिसंबर के बाद देना होगा भारी जुर्माना और जेल की सजा

इसके अलावा, जो लोग इस तारीख को भी मिस कर देते हैं, वो तब तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे, जब तक कि आईटी विभाग टैक्स नोटिस नहीं भेजता है। 31 दिसंबर के बाद आईटीआर फाइल करने वालों को आईटी विभाग का नोटिस मिलने के बाद दोगुना जुर्माना यानी 10,000 रुपये तक भरना पड़ सकता है। उन्हें 6 महीने से 7 साल की जेल की सजा भी हो सकती है।

वहीं, लेट फीस के अलावा टैक्सपेयर्स को टैक्स के लेट पेमेंट पर ब्याज भी देना पड़ सकता है। वैसे पेनाल्टी और सजा जैसी झंझटों से बचने के लिए जरूरी है कि समय सीमा से पहले अपना ITR फाइल कर दें।

Tags:

itr filing last date

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT