इंडिया न्यूज, Business News (Indian Currency Weak As Per Dollar): 2 दिन की मजबूती के बाद रुपया में आज फिर से कमजोरी आई है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोरी के साथ 79.24 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले वीरवार को रुपया में 13 पैसे की मजबूती आई थी और यह डॉलर के मुकाबले 79.17 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन आज शुरूआती कारोबार में रुपया आज फिर से कमजोर हो गया।
Indian Currency Weak As Per Dollar
रुपया कमजोर या डॉलर महंगा होने पर देश के आयात पर सीधा असर करता है। जैसे कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 80 फीसदी क्रूड आयल आयात करता है। इसका भुगतान डॉलर में करना होता है। यदि डॉलर महंगा होता है तो हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ती है।
भारत को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है। इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है और इस कारण रुपये की कीमत भी प्रभावित होती है। वहीं यदि डॉलर सस्ता होता है तो खर्चा कम होता है। इससे राहत मिलती है। प्रतिदिन डॉलर में उतार चढ़ाव के कारण रुपये की स्थिति बदलती रहती है।
गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में आज फिर से तेजी का रुख है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 285 अंकों की तेजी के साथ 54465 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 16212 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज लगभग सभी इंडेक्स में खरीदारी है। निफ्टी पर इंफ्रा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। हालाकि मेटल शेयरों पर आज थोड़ा दबाव है।
ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ खुला
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : गेहूं के बाद आटे के निर्यात पर भी सरकार सख्त, इस तारीख से लगेगी रोक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.