संबंधित खबरें
सीतारमण ने यहां कर दिया निराश, औधें में मुंह गिरे दुनिया के 5वें सबसे बड़े नेटवर्क के शेयर्स
ये कैसा टूरिज्म, अब भारत करेगा दुनिया भर के लोगों का इलाज! क्या है निर्मला सीतारमण का मास्टर प्लान?
शेयर मार्केट को नहीं पसंद आया Budget 2025? वित्त मंत्री के भाषण के बीच हुआ बड़ा कांड, लगी 2.41 लाख करोड़ की चपत
12 लाख तक नहीं लगेगा कोई टैक्स, अगर इससे एक रुपया भी ऊपर हुआ तो इतनी की जाएगी 'कर' वसूली
देश के लिए बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री की कितनी होती है सैलरी, जाने किस Tax स्लैब में आती हैं निर्मला सीतारमण?
सिर्फ Income Tax नहीं Budget 2025 में मिडिल क्लास के लिए कई बड़ी खुशखबरी, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?
SBI-HDFC Home Loan Offer: अगर आप भी इस दिवाली घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद होम लोन की दर में भी इजाफा हुआ है। लेकिन होम लोन सेक्टर के प्रमुख खिलाड़ी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने त्योहारी पेशकश के तहत रियायती 8.40 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन देने की पेशकश की है।
आपको बता दें कि एसबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि उसका होम लोन का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि ये इस सेक्टर में किसी भी बैंक की तरफ से दिया गया सबसे ज्यादा लोन है। बैंक ने इस मौके पर होम लोन लेने वालों के लिए फेस्टिव डिस्काउंट की भी पेशकश की है। इसके तहत बैंक ब्याज में 0.25 प्रतिशत की छूट देगा। इस तरह शुरुआती स्तर के कर्ज के लिए ब्याज दर 8.40 प्रतिशत बैठेगी।
आपको बता दे कि बैंक की तरफ से दी जाने वाला ये ऑफर 31 जनवरी, 2023 तक उपलब्ध रहेगा। बैंक के अनुसार, त्योहारी पेशकश के तहत होम लोन पर 0.25 प्रतिशत, होम लोन के ऊपर दिए जाने वाले लोन (टॉप-लाइन) पर 0.15 प्रतिशत और प्रॉपर्टी मार्गेज के बदले मिलने वाले लोन पर 0.30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इस उपलब्धि पर एसबीआई (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक से 28 लाख से ज्यादा लोगों ने होम लोन लिया है।
दूसरी तरफ एचडीएफसी ने नए कर्जदारों को 0.20 प्रतिशत की छूट या 8.40 प्रतिशत पर रियायती ब्याज दरों की पेशकश की है। एचडीएफसी की वेबसाइट के अनुसार बताया गया कि त्योहारी छूट की पेशकश 30 नवंबर तक वैलिड है। साथ ही कम दर उन कर्जदारों पर लागू होगी, जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ कम से कम 750 है। एचडीएफसी ने बताया कि जून तिमाही में उसका होम लोन का आंकड़ा 5.36 लाख करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़े:- Sunroof Cars: इस दिवाली इन सस्ती सनरुफ कार को ला सकते है अपने घर, कीमत जान हो जाएंगे हैरान – India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.