India News (इंडिया न्यूज), New Rule For Paytm, Phonepe Users: UPI पेमेंट आज देश का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट मोड बन गया है। यही वजह है कि UPI को लेकर किसी भी तरह के बदलाव का सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है। एक बार फिर से UPI पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए 1 फरवरी से एक बड़ा चेंज होने वाला है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ये नया नियम कल यानी 1 फरवरी से लागू करेगा, जो पहले सिर्फ बिजनेस यूजर्स के लिए था लेकिन अब आम लोगों को भी फॉलो करना पड़ेगा नहीं तो ट्रांजेक्शन ब्लॉक हो सकता है।
दरअसल, 1 फरवरी से NPCI ट्रांजेक्शन ID को लेकर नियम लागू करने का ऐलान किया है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने दिशानिर्देश दिया है कि ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल ना किया जाए, जिस आईडी में ऐसा होगा उससे हुए पेमेंट को सेंट्रल सिस्टम कैंसिल कर देगा। पहले ये नियम सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स को ही फॉलो करना होता था लेकिन अब आम जनता पर भी इसे लागू किया जाएगा। ये काम प्रोसेस को स्टैंडर्ड बनाने के लिए किया जा रहा है। इन आदेशों का पालन करने की सीधी जिम्मेदारी ऐप्स को दी गई है।
UPI Payment New Rule: युपीआई पेमेंट का नया नियम
आम बजट में महिलाओं और गरीबों पर रहेगा फोकस
इससे पहले बीते साल मार्च में NPCI ने ट्रांजेक्शन ID को 35 कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करने का आदेश दिा था, तब लिमिट 4 से लेकर 35 कैरेक्टर रखी गई थी। आज भारत में कुल डिजिटल पेमेंट की बात करें तो इसमें UPI की हिस्सेदारी 83 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से NEFT, RTGS, IMPS और डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत कम रह गया है। दिलचस्प बात ये है कि 2019 में UPI की हिस्सेदारी सिर्फ 34 परसेंट ही थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.