Hindi News / Business News / Nirmala Sitharaman In Us

Nirmala Sitharaman in IMF Spring Meet : इस साल देश में खुलेंगे 75 डिजिटल बैंक, व‍ित्‍त मंत्री ने बताई पूरी प्‍लान‍िंग

Nirmala Sitharaman in US इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा क‍ि भारत इस साल 75 ड‍िज‍िटल बैंक (75 Digital Bank) का सेटअप तैयार करने की प्‍लान‍िंग कर रहा है। उन्‍होंने बताया क‍ि यहां पर बैंक‍िंग के अलावा नॉन बैंक‍िंग फाइनेंश‍ियल कंपनी (NBFC) की स्‍थापना करने की भी योजना […]

BY: Kumar Anjesh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Nirmala Sitharaman in US

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा क‍ि भारत इस साल 75 ड‍िज‍िटल बैंक (75 Digital Bank) का सेटअप तैयार करने की प्‍लान‍िंग कर रहा है। उन्‍होंने बताया क‍ि यहां पर बैंक‍िंग के अलावा नॉन बैंक‍िंग फाइनेंश‍ियल कंपनी (NBFC) की स्‍थापना करने की भी योजना है। उन्‍होंने ये बातें वाश‍िंगटन डीसी में थ‍िंक टैंक अटलांट‍िक काउंस‍िल को संबोध‍ित करते हुए कहीं।

Petrol Diesel Price Today: आज के लिए जारी की गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक

Nirmala Sitharaman in US

75 जिलों में खोले जाएंगे ये बैंक
गौरतलब है क‍ि इससे पहले भी निर्मला सीतारमण ने देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करने की बात कही थी। सीतारमण ने कहा कि महामारी से पहले, भारत ने तेजी से डिजिटलीकरण को बढ़ाया और हम वित्तीय समावेश (Financial Inclusion) का कार्यक्रम लेकर आए, यह दुन‍िया में पहले कहीं नहीं देखा गया।

Nirmala Sitharaman in US

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर व‍िश‍िष्‍ट पहचान म‍िली
भारत के तीन सबसे बड़े पब्‍ल‍िक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म आधार, यूपीआई (UPI) और कोविन (Covin) दुन‍िया के सामने आए। इससे भारत को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर व‍िश‍िष्‍ट पहचान म‍िली। गौरतलब है क‍ि आधार सबसे बड़ी विशिष्ट डिजिटल पहचान है, वहीं यूपीआई (UPI) सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट एप है। कोव‍िन के माध्‍यम से देश में 150 करोड़ से भी ज्‍यादा टीकाकरण हो चुके हैं। सीतारमण ने बताया क‍ि डिजिटल प्रोग्राम से हर वर्ग के लोगों का जीवन काफी आसान हुआ।

श्रीलंका को मदद का भरोसा
इससे पहले वित्त मंत्री ने यूएस में आयोज‍ित आईएमएफ स्प्रिंग मीट (IMF Spring Meet) में श्रीलंकाई समकक्ष अली साबरी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्‍होंने साबरी को भरोसा दिया था क‍ि एक करीबी दोस्त और अच्छे पड़ोसी के रूप में भारत श्रीलंका की हर संभव मदद देने की कोशिश करेगा।

Read More: Bhushan Kumar R*pe Case Update: मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ख़ारिज की क्लोज़र रिपोर्ट, मुश्किलों में पद सकता है टी सीरीज

Read More: Ramcharan Visit BSF Camp In Amritsar: फिल्म की शूटिंग से वक्त निकाल पहुंचे राम चरण , जवानो के लिए कही ये बात

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Nirmala Sitharamanवित्त मंत्रीश्रीलंका
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue