संबंधित खबरें
RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लंबे समय के लिए लगा दिया ताला, फंस गए लोगों के पैसे
इधर PM Modi ने की Trump के साथ मुलाकात, उधर भारतीय रुपया ने लगाई ऐसी छलांग, अमेरिकी डॉलर ने टेक दिए घुटने
मेक इन इंडिया को समर्थन देने के लिए भारत का सबसे बड़ा कौशल और रोजगार कार्यक्रम विकसित करेगा अडानी
गिरते रुपये से बिगड़ा 'दाल-रोटी' का खेल, बिजली पेट्रोल से लेकर महंगी होंगी ये सभी चीजे, बैठ जाएगा आम आदमी का भट्टा
अडानी ने मेयो क्लिनिक के साथ की साझेदारी, लोगों को मिलेंगी किफायती और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं
2008 से भी बड़ा आर्थिक संकट? इन कंपनियों से निकाल लें पैसें नहीं तो हो जाएंगें कंगाल !
Nomura Report
इंडिया न्यूज, Nomura Report: अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने से निवेशक पहले ही चिंतित हैं, वहीं अब हालातों के मद्देनजर यह अनुमान है कि फेडरव रिजर्व न केवल सितम्बर में बल्कि 2 महीने बाद नवम्बर में भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। यह अनुमान लगाया है कि जापान की वित्तीय होल्डिंग कंपनी नोमुरा ने।
रिपोर्ट के अनुसार नोमुरा होल्डिंग्स इंक एनालिस्टों ने वर्ष के अंत तक फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दरों में ब्याज देरों में बढ़ोतरी के अपने पूवार्नुमानों को और भी पुख्ता कर दिया है। बताया गया है कि आइची अमेमिया के नेतृत्व में नोमुरा के अर्थशास्त्रियों ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक फेडरल रिजर्व सितंबर और नवंबर महीने की बैठक में बेंचमार्क दर में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है। इससे पहले नोमुरा ने अनुमान लगाया था कि फेड बेंचमार्क दर में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि फेड से जुड़े जानकारों की टिप्पणियों से ऐसा लगता है कि यूएस फेड टॉलरेंस लेवल से ऊपर चल रहे महंगाई से निपटने के लिए अपनी नीति दरों को तेजी से बढ़ा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यूएस फेड के अधिकारी महंगाई बढ़ने के कारण शॉर्ट-टर्म नॉमिनल न्यूट्रल रेट में हुई बढ़ोतरी से चिंता में हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई किस लेवल पर सेटल होगा इस पर विशेषज्ञ नजर बनाए हुए हैं।
नोमुरा के एनालिस्ट्स के मुताबिक दिसंबर और फरवरी महीने में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान पहले की कायम है। पूर्व में 4% ब्याज दर के 4.25% तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। गोल्ड मैन सैच ग्रुप आईएनसी ने भी इसी हफ्ते ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया था।
जानकारी के मुताबिक बाजार में अब भी बहुत अधिक नरमी नजर आ रही है। बॉन्ड मार्केट को लग रहा है कि यूएस फेड महंगाई से निपटने के लिए और कड़ाई करेगा और ब्याज दरों में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी।
नोमुरा होल्डिंग्स जापानी वित्तीय होल्डिंग कंपनी है। यह अपने ब्रोकर-डीलर, बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवाओं की सहायक कंपनियों के साथ मिलकर वैश्विक आधार पर व्यक्तिगत, संस्थागत और सरकारी ग्राहकों को निवेश, वित्तपोषण और उससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध करता है। इन सेवाओं में विशेष तौर पर प्रतिभूति व्यवसायों पर जोर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.