Paymate India लाएगी 1500 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में वित्तीय सेवा देने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक Paymate India जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1500 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी।
सेबी के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इस आईपीओ के तहत 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, कंपनी के प्रमोटरों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 375 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री आफर-फॉर-सेल के तहत की जाएगी।
इस आईपीओ के रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं।
OFS में शेयर बेचने वालों में प्रमोटर- अजय आदिशन और विश्वनाथन सुब्रमण्यम और निवेशक- लाइटबॉक्स वेंचर्स I, मेफील्ड FVCI लिमिटेड, RSP इंडिया फंड LLC और आईपीओ वेल्थ होल्डिंग्स शामिल हैं। इनके अलावा कुछ मौजूदा शेयरधारक भी आईपीओ के माध्यम से शेयरों की पेशकश कर रहे हैं। कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 66.70 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इसके अलावा, कंपनी 225 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. यदि ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा.
सेबी को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए मिलनी वाली राशि में से 77 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए जगहों में बिजनेस के विस्तार में निवेश के लिए किया जाएगा। वहीं 228 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इनआॅर्गेनिक इनिशिएटिव को आगे बढ़ाने के लिए करने की योजना है। इसके अलावा 688.70 करोड़ रुपये का उपयोग मार्जिन में सुधार के लिए अपने फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन पार्टनर्स के साथ गिरवी के रूप में कैश रखने के लिए किया जाएगा।
बता दें कि PayMate 2006 में स्थापना के बाद से एक कंज्यूमर-फेसिंग से बिजनेस-टू-बिजनेस पेमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप हुआ है। यह अपने ग्राहकों को फुली इंटीग्रेटेड B2B पेमेंट स्टैक प्रदान करता है। यह मल्टी-पेमेंट कैटेगरी का प्लेटफॉर्म है। इसमें वेंडर पेमेंट, वैधानिक पेमेंट और यूटिलिटी पेमेंट शामिल हैं।
PayMate के साथ Visa की पार्टनरशिप भी है। रिपोर्ट के मुताबिक आपरेशन्स से PayMate का राजस्व वित्त वर्ष 2020 में 216.14 करोड़ रुपये से 61.19 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 348.40 करोड़ रुपये हो गया।
ये भी पढ़ें : एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी, जानिए इसके प्रीमियम, फायदें और शर्तें
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…