इंडिया न्यूज़, (Petrol Diesel Price Today) : देश की सावर्जनिक तेल विपणन कंपनियों ने 25 सितंबर, 2022 को पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट अपडेट कीमते जारी कर दी हैं। इन कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। लोगों को आशा है कि तेल कंपनिया जल्दी ही पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट करेगी, लेकिन आज भी इसके दाम स्थिर है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार नरमी बनी हुई है।
कच्चा तेल लंबे समय से 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे लोग तेल और सस्ता होने की आश लगाए बैठे हैं। बता दें कि देश में करीब तीन महीने हो गए हैं लेकिन पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसके लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिल रही है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर प्रतिलीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रतिलीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये लीटर है। ऱाजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपये में है।
वहीं, वैश्विक बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी तेल कंपनियों द्वारा इसके भाव में गिरावट नहीं किये जाने पर कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक बयान जारी किया था। उस बयान में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि ब्रेंट क्रूड के भाव में कमी होने के बाद भी तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के भाव इसलिए कम नहीं कर रही हैं,क्योंकि वह अपने पिछले नुकसान की भरपाई कर रही हैं। दरअसल, अप्रैल में रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान कच्चा तेल रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, जिसकी वजह से राष्ट्रीय तेल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 1021 अंकों की गिरावट, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान
ये भी पढ़ें : रुपया गया 81 के पार, वित्त मंत्री का आया ये बयान
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
ये भी पढ़ें : मुफ्त में हवाई यात्रा करने का मौका, 25 सितम्बर तक बुक करवाएं टिकट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए खो खो विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में…
योनक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 में भारतीय चुनौती का अंत हो गया जब पुरुष डबल्स जोड़ी…
India News(इंडिया न्यूज) Dating App Scam: अगर आप डेटिंग ऐप्स पर अपने लिए साथी की…
India News(इंडिया न्यूज) Mahakumbh 2025: आस्था और विश्वास के सबसे बड़े संगम, महाकुंभ 2025 में…
India News(इंडिया न्यूज), Darshan Rawal Marrige Photos: फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…