संबंधित खबरें
उधार पर चल रही है पूरी दुनिया, सबसे ताकतवर देश का दिखावा हुआ एक्सपोज, जानें कर्ज के मामले में भारत का कौन सा नंबर?
भारत में कैसे करोड़पति बन रहे 30 की उम्र के लोग? 2030 तक होने वाला है बड़ा धमाका, जानें कमाई के 3 जबरदस्त तरीके
निर्मला सीतारमण ने भगोड़े विजय माल्या को खून के आंसू रुलाया, कैसे विदेश में बैठे क्रिमिनल को निचोड़ा? खुद सुनाया दोगुने लगान का दर्द
हाईकोर्ट ने धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास के लिए Adani Group को दिए गए टेंडर को रखा बरकरार
Adani की सकारात्मकता के मुरीद हुए Kapil Dev, टीम इंडिया को दी सीख लेने की नसीहत
कौन हैं विधि सांघवी जो चलाती हैं ₹44,820 करोड़ की कंपनी? इनके नेतृत्व में रॉकेट की रफ्तार से भर रही है उड़ान, मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
इंडिया न्यूज, Delhi News (Niryat Portal) :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए निर्यात (Niryat) पोर्टल को लॉन्च किया। यह विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में पहले से भी ज्यादा सुविधाजनक होगा। अब भारत के विदेशी व्यापार यानि आयात और निर्यात से जुड़ी सारी जानकारियां इस पोर्टल पर एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा पीएम मोदी ने आज ‘वाणिज्य भवन’ का भी उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत में सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस के सफर पर देश बीते 8 साल से काम चल रहा है। आज उस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ‘वोकल फॉर लोकल अभियान’, ‘वन डिस्टिक, वन प्रोडक्ट’ योजना के जरिए जो स्थानीय उत्पादों पर बल दे रही है इससे निर्यात बढ़ाने में मदद की है। अब पहली बार ऐसा हो रहा है जब दुनिया के तमाम में हमारे अनेक प्रॉडक्ट्स निर्यात किए जा रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi plants a sapling and inspects Vanijya Bhawan, in Delhi.
(Source: DD) pic.twitter.com/m2HXVg6qW3
— ANI (@ANI) June 23, 2022
वहीं वाणिज्य भवन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आज नया और आधुनिक वाणिज्य भवन और निर्यात पोर्टल दोनों की भेंट मिल रही है। आज देश के पहले उद्योग मंत्री डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि भी है। डा. श्यामा प्रसाद की नीतियां, उनके निर्णय, उनके संकल्प, उनके संकल्पों की सिद्धि, स्वतंत्र भारत को दिशा देने में बहुत कारगार रहे हैं। देश उन्हें आज विनम्र श्रद्धांजलि दे रहा है।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य भवन की इमारत एवं ठकफअळ पोर्टल हमारी ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आकांक्षाओं को दशार्ता है। यह व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा। आज सारे मंत्रालय, सभी विभाग निर्यात को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दे रहे हैं, चाहे एमएसएमई मंत्रालय हो या विदेश मंत्रालय व वाणिज्य मंत्रालय, सभी समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ठकफअळ का पूरा नाम (नेशनल इंपोर्ट-एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फार इयरली एनालिसिस आॅफ ट्रेड) है। वहीं वाणिज्य भवन अब पूरी तरह से डिजिटल होगा। इसमें दस्तावेजों का ढेर नहीं होगा। उद्योग भवन की इस नई इमारत का निर्माण इंडिया गेट के पास हुआ है।
गौरतलब है कि भारत का निर्यात पिछले साल की तुलना में काफी तेजी से बढ़ा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में भारत ने 37.29 बिलियन डॉलर का निर्यात किया। जबकि एक साल पहले मई 2021 में भारत ने 32.30 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था। यानि कि एक साल में भारत का निर्यात 15.46 फीसदी बढ़ा है। वहीं भारत ने पहली बार किसी वित्त वर्ष में 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा के निर्यात का लक्ष्य भी 2021-22 में हासिल किया है।
वाणिज्य भवन के उद्घाटन के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को नया व आधुनिक भवन मिल गया है। यह भवन इंडिया गेट के पास है। इसे एक स्मार्ट बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है, जो न सिर्फ ऊर्जा को बचाने में मदद करेगा बल्कि यह भवन सस्टेनेबल बिल्डिंग की शर्तों पर भी खरा उतरता है।
ये भी पढ़ें : बफेट पावर लंच, अरबपति के साथ 150 करोड़ में मिला लंच करने का मौका
ये भी पढ़े : सोने चांदी की कीमतें घटी, निवेश से पहले जान लीजिए ताजा रेट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.91 लाख करोड़ घटी, सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.