Hindi News / Business News / Preparation To Levy Charges On Upi Fund Transfer

यूपीआई से पेमेंट करने वालों को लग सकता है झटका, आरबीआई कर रहा फंड ट्रांसफर पर शुल्क लगाने की तैयारी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (UPI Fund Transfer): आज हजारों लोग यूपीआई से पेमेंट करते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में इन लोगों को झटका लग सकता है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई आधारित फंड ट्रांसफर पर शुल्क लगा सकता है। इस योजना पर आरबीआई गंभीरता से विचार कर रहा है ताकि इसके परिचालन का व्यय […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (UPI Fund Transfer): आज हजारों लोग यूपीआई से पेमेंट करते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में इन लोगों को झटका लग सकता है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई आधारित फंड ट्रांसफर पर शुल्क लगा सकता है। इस योजना पर आरबीआई गंभीरता से विचार कर रहा है ताकि इसके परिचालन का व्यय वसूला जा सके। इस बारे में आरबीआई ने डिस्कशन पेपर आॅन चार्जेस इन पेमेंट सिस्टम जारी किया है और शुल्क को लेकर लोगों से सलाह मांगी है।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि आपरेटर के रूप में उन्हें यानि आरबीआई को आरटीजीएस में बड़े निवेश और आपरेटिंग कॉस्ट की भरपाई करनी है। आरटीजीएस मुख्य रूप से बड़े लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से बैंकों और बड़े संस्थानों/व्यापारियों द्वारा किया जाता है।

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की नई कीमतें हुईं जारी, खरीदने से पहले यहां करें चेक

UPI Fund Transfer

आरबीआई के मुताबिक इसमें सार्वजनिक धन लगा है ऐसे लागत निकाली जानी जरूरी है। हालांकि आरबीआई ने कहा है कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) में लगाया गया शुल्क कमाई का साधन नहीं है। बल्कि इस शुल्क से सिस्टम पर होने वाले खर्च को निकाला जाएगा जिससे ये सुविधा बिना किसी रुकावट के जारी रहे।

रिजर्व बैंक ने ये दिए तर्क

आरबीआई की ओर से जारी पेपर के मुताबिक यूपीआई पैसों के रियल टाइम ट्रांसफर को सुनिश्चित करता है। वहीं यह रियल टाइम सेटलमेंट को भी सुनिश्चित करता है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक इस सेटलमेंट और फंड ट्रांसफर को बिना किसी जोखिम के सुनिश्चित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत होती है जिसमें काफी खर्च आता है। रिजर्व बैंक के मुताबिक ऐसे सवाल उठता है कि फ्री सर्विस की स्थिति में इतने महंगे इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने और उसको लागू करने का भारी भरकम खर्च कौन उठाएगा।

ये भी पढ़ें : अद्भुत है राकेश झुनझुनवाला की कहानी, 5000 रुपए से खड़ा कर दिया 46 हजार करोड़ का एम्पायर

ये भी पढ़ें : 4 दिन बैंकों में कामकाज बंद, जानिए आने वाले दिन भी कब बंद रहेंगे बैंक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue