इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Childrens Medicare) का आईपीओ बुधवार 27 अप्रैल को खुलेगा। निवेशक इसमें 29 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 26 अप्रैल को ही खुल जाएगा। इस इश्यू के तहत मौजूदा शेयरधारक भी अपने शेयरों की बिक्री करेंगे।
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर की ओर से बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक यह आईपीओ 2000 करोड़ रुपए का होगा। वहीं इसके शेयरों का अलॉटमेंट 5 मई को और लिस्टिंग 10 मई को होने की उम्मीद है।
इस इश्यू के तहत 3 लाख शेयरों को एलिजिबल कर्मियों के लिए आरक्षित किया गया है। इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया और आईआईएफएल सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। आईपीओ के तहत 280 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे।
वहीं मौजूदा शेयरधारक आफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2.4 करोड़ शेयरों की बिक्री भी करेंगे। ओएफएस के तहत प्रमोटर्स रमेश कंचरला, दिनेश कुमार चिरला और आदर्श कंचरला, प्रमोटर ग्रुप एंटिटी पद्म कंचरला और निवेशक ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट पीएलसी (पूर्व नाम सीडीसी ग्रुप पीएलसी) और सीडीसी इंडिया शेयरों की बिक्री करेंगे।
20 दिसंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक रेनबो के भारत में 6 शहरों में 14 अस्पताल और 3 क्लीनिक हैं। यह 1500 बेड आपरेट करती है। बच्चों से जुड़ी सभी स्वास्थ्य समस्याओं, गर्भवती महिलाओं से जुड़ी दिक्कतों के लिए और फर्टलिटी केयर जैसी सर्विसेज मिलती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रेनबो ने भारत में सबसे पहले हैदराबाद में 1999 में 50 बिस्तरों का पीडियाट्रिक स्पेशियल्टी हॉस्पिटल शुरू किया था। यह ब्रिटेन की डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन सीडीसी ग्रुप पीएलसी की अंतर्गत आती है।
यह भी पढ़ें : रूस में अपना कारोबार बंद करेगी Tata Steel
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक टूटा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
गोलीबारी के इस दौर में, अमेरिकी और यूरोपीय नौसैनिक गश्त के बावजूद, जहाजों पर हौथी…
India News (इंडिया न्यूज), MPPSC Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर के चकेरी क्षेत्र के अहिरवां इलाके से एक…
Viral News: 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राकेश का शव उसके गांव भदाना लाया…
Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…