इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ग्राहकों के हित से जुड़े नियमों को उल्लंघन करने पर आरबीआई (RBI) ने पिछले कुछ समय से सख्त रवैया अपनाया हुआ है। एक के बाद एक आरबीआई ने कई बैंकों पर एक्शन लिया है। इसी कड़ी में अब आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े एक बैंक पर 36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इस बैंक का नाम है सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (Central Bank Of India)।
शुक्रवार को आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक पर यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी के आधार पर की गयी है। बैंक से मिले जवाब के आधार पर उस पर कार्रवाई की गई है। रिजर्व बैंक ने 18 अप्रैल, 2022 के इस आदेश में ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर सेंट्रल बैंक पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
इन बैंकों पर भी चला था RBI का डंडा
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों की अवहेलना करने पर 3 को-आपरेटिव बैंकों के खिलाफ एक्शन लिया था। इनमें फलटन स्थित यशवंत को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, कोकन मर्केंटाइल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, समता को-आॅपरेटिव डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड शामिल हैं।
बिना सहमति क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी RBI सख्त
बता दें कि आरबीआई ग्राहकों की बिना सहमति के क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी सख्त है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों एवं कार्ड कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राहकों की मंजूरी के बिना क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी न करें और न ही मौजूदा कार्ड की सीमा अवधि बढ़ाएं। इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित कंपनियों पर जुर्माना लगेगा, जोकि इन कार्ड के बिल की राशि का दोगुना देना होगा।
केंद्रीय बैंक ने कार्ड जारीकर्ता कंपनियों और थर्ड पार्टी एजेंट्स को ग्राहकों से बकाये की वसूली को लेकर धमकाने या परेशान करने से भी मना किया है। यह दिशानिर्देश 1 जुलाई, 2022 से लागू होगा।
यह भी पढ़ें : रूस में अपना कारोबार बंद करेगी Tata Steel
यह भी पढ़ें : बैंकिंग शेयरों से बाजार पर बना दबाव, सेंसेक्स 714 अंक गिरकर 57,197 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube